Samastipur News: समस्तीपुर में सोमवार की शाम एक 10वीं पास छात्रा का शव उपलाता हुआ मिला है। पानी से भरे गड्ढे में लापता छात्रा की लाश मिली है। घटना विभूतिपुर थाना क्षेत्र के आलमपुर नरकटिया चौर की है।
Samastipur News: दरअसल, मैट्रिक परीक्षा में कम अंक आने के कारण छात्रा दुखी थी। गांव में चर्चा है कि कम अंक आने के कारण ही छात्रा ने डूब कर जान दे दी है। छात्रा की पहचान आलमपुर कोदरिया पंचायत के नटबाबा स्थान वार्ड आठ निवासी अर्जुन साह की बेटी नैना कुमारी (16) के रूप में की गई। घटना की सूचना पर विभूतिपुर पुलिस ने शव को जब्त कर लिया है। पोस्टमॉर्टम के लिए देर शाम अस्पताल भेजा है।
Samastipur News: घटना के संबंध में मृतक छात्रा के चाचा उमेश शाह ने बताया कि उनकी भतीजी नैना उत्क्रमित मध्य विद्यालय आलमपुर में पढ़ती थी। जिसका मैट्रिक का रिजल्ट रविवार को करीब 2 बजे आया था। उसे जानकारी हुई कि वह सेकेंड डिवीजन से मैट्रिक परीक्षा में पास की है।
Samastipur News: लड़की मेधावी और पढ़ने में तेज थी। उसे कम अंक प्राप्त होने के कारण वह सदमे में आ गई। रविवार को वह करीब 4 बजे अपने घर से निकलकर घर के पीछे नरकटिया चौर की ओर घास काटने निकली थी। देर शाम तक घर नहीं आने पर परिजनों ने काफी खोजबीन की। लेकिन कोई पता नहीं चल सका था।
शव को देख मचा कोहराम
Samastipur News: लोगों ने बताया कि नरकटिया चौर में JCB से गहरा गड्डा किया हुआ था। गड्ढे में नैना का शव उपलाता हुआ देखा। इसके बाद पारिवारिक सदस्यों के बीच कोहराम मच गया है। बड़ी संख्या में मौके पर लोगों की भीड़ छूट गई। बाद में लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर देर शाम सदर अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
तीन भाई और तीन बहनों में है सबसे छोटी
छात्रा तीन भाई और तीन बहन में सबसे छोटी थी। घटना के बाद माता सरस्वती देवी, भाई बहन समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस पदाधिकारी का बयान
विभूतिपुर थाना अध्यक्ष आनंद कश्यप ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस पदाधिकारी को मौके पर भेजा गया था। शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आप को समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में बताया उम्मीद है आप को ये पोस्ट पसंद आई होगी इसी तरह की अगर और समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में जानना चाहते हो तो हमारे वेबसाइट नोटिफिकेशन ऑन कर ले जिससे आप को सबसे पहले हमार पोस्ट मिल सके धन्यवाद :-
इसे भी पढ़ें :-
- Samastipur News:कई बरसों से पुलिस कर रही थी तलाश,एक लाख के इनामी बदमाश को पुलिस कोलकत्ता से किया गिरफ्तार
- Samastipur News:रोसड़ा पेट्रोल पंप कर्मी लूटकांड का खुलासा,लूट की राशि के साथ दो बदमाश गिरफ्तार,56 हजार रुपए बरामद,घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद
- Samastipur News:समस्तीपुर पहुंची बुलेट रानी,नरेंद्र मोदी को तिसरी बार पीएम बनाने के लिए कर रही संकल्प यात्रा,भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
- Samastipur News:NDA की बैठक में पहुंचे मंत्री अशोक चौधरी, शांभवी चौधरी को ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया