Samastipur News: समस्तीपुर SIT और बिहार STF की टीम ने एक लाख रुपए के इनामी बदमाश को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश जिले के दलसिंहसराय अंगार घाट थाना समेत कई थाना क्षेत्र में दर्जन भर से अधिक मामला दर्ज था। वह लंबे समय से फरार चल रहा था। बदमाश की फरारी की स्थिति में सरकार ने इस पर एक लाख रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था।
Samastipur News: दलसिंहसराय के डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि दो सालों से कई कांडों में फरार चल रहे एक लाख रुपए का इनामी बदमाश थाना-मथुरापुर (वारिसनगर) क्षेत्र के दौलतपुर निवासी मो फुलगानी अंसारी मो एहतेशाम उर्फ आउआ को एसटीएफ के सहयोग से कलकत्ता से गिरफ्तार किया है।
Samastipur News:मो एहतेशाम उर्फ आउआ को अंगारघाट थाना क्षेत्र में 19 जून 2022 को पीकअप भान से लौट रहे चालक से हथियार के बल पर अपने अन्य साथी के साथ 7 लाख 22 हजार रुपए लूटने को लेकर कांड संख्या 67/22 दर्ज था। इस कांड में उसके अन्य साथी को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है। लेकिन मो एहतेशाम उर्फ आउआ लगातार अपना ठिकाना बदल बदल कर फरार चल रहा था।
Samastipur News: मो. एहतेशाम उर्फ आउआ के ऊपर समस्तीपुर, खानपुर सहित सीमावर्ती जिले में लूट, हत्या, आर्म्स एक्ट सहित अन्य अपराध में मामले दर्ज है। बदमाश की गिरफ्तारी को लेकर अंगार घाट थानाध्यक्ष संतोष कुमार यादव, पुअनि उपेन्द्र कुमार सिंह और पुलिस बल ने एसटीएफ के सहयोग से गिरफ्तार किए हैं। गिरफ्तार बदमाश को आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आप को समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में बताया उम्मीद है आप को ये पोस्ट पसंद आई होगी इसी तरह की अगर और समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में जानना चाहते हो तो हमारे वेबसाइट नोटिफिकेशन ऑन कर ले जिससे आप को सबसे पहले हमार पोस्ट मिल सके धन्यवाद :-
इसे भी पढ़ें :-
- Samastipur News:रोसड़ा पेट्रोल पंप कर्मी लूटकांड का खुलासा,लूट की राशि के साथ दो बदमाश गिरफ्तार,56 हजार रुपए बरामद,घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद
- Samastipur News:समस्तीपुर पहुंची बुलेट रानी,नरेंद्र मोदी को तिसरी बार पीएम बनाने के लिए कर रही संकल्प यात्रा,भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
- Samastipur News:NDA की बैठक में पहुंचे मंत्री अशोक चौधरी, शांभवी चौधरी को ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया
- Samastipur News:कांग्रेस आज 3 कैंडिडेट्स का कर सकती है ऐलान,कटिहार से तारिक अनवर,किशनगंज से मोहम्मद जावेद का नाम तय,भागलपुर में अजीत-प्रवीण रेस में