Samastipur News: समस्तीपुर में 3 महीने में मात्र 58.6 MM बारिश हुई है। इसका नतीजा है कि कई इलाकों में हैंडपंप से पानी देना बंद कर दिया। यहां तक की शहर के बीचों बीच से गुजरने वाली बूढी गंडक नदी भी नाले के समान हो गई है।
Samastipur News: मार्च महीने में ही पारा 30 से ऊपर जाने लगा है। इन वजहों से शहर समेत ग्रामीण इलाकों में भूगर्भीय जलस्तर औसतन 15-18 फीट नीचे चला गया है। सबसे गंभीर स्थिति दलसिंहसराय, पूसा, मोहनपुर और मोहिउद्दीनगनर प्रखंड की है। मुख्यालय में भी जलस्तर 18.3 फीट नीचे चला गया है। इससे ऐसे लोगों को परेशानी हो रही है जिनके घरों के आसपास समर सेबल लगा है।
संबंधित आर्टिकल्स
Tej Pratap Candidates First List: महुआ से लड़ेंगे तेज प्रताप, 21 सीटों पर उतारे प्रत्याशी
Samastipur Election 2025 Date: कब होगा मतदान? जानिए पूरे जिले का चुनावी टाइमटेबल!
Samastipur News: एससी-एसटी अत्याचार के 34 मामलों की समीक्षा: समस्तीपुर में पहली किस्त मिली, दूसरी के लिए जांच जारी
Samastipur News: समस्तीपुर रोसड़ा में तीन संदिग्ध गिरफ्तार: अवैध हथियार और मोटरसाइकिल बरामद
Samastipur में आधी रात हमला: घर में घुसे बदमाश, पति-पत्नी पर कहर, एक की जान गई
Rahul Gandhi की ‘वोट अधिकार यात्रा’ 17 अगस्त से बिहार में शुरू, 23 जिलों से होकर गुज़रेगी
Samastipur News: ऐसे लोगों को पानी के लिए समर सेबल वाले घरों की ओर जाना होता है। पीएचईडी विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में 38 हजार सरकारी हैंडपंप है। इसमें से अधिकतर ठीक स्थिति में है, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि 3-4 हजार फीट पर हैंडपंप पानी नहीं दे रहा है। साथ कई हैंडपंप अलग-अलग कारणों से बंद है। जिले के 1561 वार्ड में नल-जल से पानी दिया जा रहा है।
भूगर्भीय जलस्तर नीचे जाने का कारण
पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता चंद्रभूषण प्रसाद बताते हैं कि पिछले दो सालों से अच्छी बारिश हुई थी। इसके कारण पिछले दो सालों से भूगर्भीय जलस्तर में गिरावट नहीं हुई थी। इस साल अब तक बारिश काफी कम हुई है। इससे जिले का औसतन जलस्तर 15-18 फीट तक नीचे चला गया है। जिससे हैंडपंप के पानी नहीं देने की समस्या आ रही है। सबसे गंभीर स्थिति दलसिंहसराय शहरी इलाके की है। यहां पानी का जलस्तर 21.6 फीट नीचे चला गया है। अगर जल्द बारिश नहीं हुई तो स्थिति और गंभीर हो जाएगी।
समस्तीपुर जिले में वर्षा की स्थिति
जनवरी : 00
फरवरी : 00
मार्च : 50
बारिश नहीं होने पर और क्या-क्या होगा
Samastipur News: कृषि वैज्ञानिक अब्दुल सत्तार ने बताया कि नदी-नालों में पानी नहीं रहने के कारण मेढ़क, केकड़ा, केंचुआ, सिनिपोयड आदि नमी में पनपने वाले कीट और जीवों के नष्ट हो जाने का खतरा है। इन जीवों के नष्ट होने से फसल पर शत्रु कीटों का खतरा बढ़ जाएगा। उन्होंने कहा कि जलस्तर में गिरावट से हैंडपंप सूख जाएंगे। जलस्तर में कमी और बारिश के नहीं होने से मिट्टी की उर्वरा शक्ति प्रभावित होगी। इससे इसका असर खेती के पैदावार पर पड़ेगा।
प्रखंडों में जलस्तर की स्थिति
विभूतिपुर: 15.1, बिथान: 18.1, दलसिंहसराय: 18.6, हसनपुर: 17.2, कल्याणपुर: 16.8, खानपुर: 16.2, मोहनपुर: 12.2, मोहिउद्दीन नगर: 18, मोरवा: 17.6, पटोरी: 16.4, पूसा: 14.6, रोसड़ा: 15, ड्रा स्टिपुर मुख्यालय 18.3, सरायरंजन 18, शिवाजीनगर: 12.3, सिंघिया: 13.1, ताजपुर: 16.3, उजियारपुर: 20.10, विद्यापतिनगर: 19.8, वारिसनगर: 19.4 फीट।
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आप को समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में बताया उम्मीद है आप को ये पोस्ट पसंद आई होगी इसी तरह की अगर और समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में जानना चाहते हो तो हमारे वेबसाइट नोटिफिकेशन ऑन कर ले जिससे आप को सबसे पहले हमार पोस्ट मिल सके धन्यवाद :-
इसे भी पढ़ें :-
- Samastipur News:समस्तीपुर में कार और बाइक की टक्कर,मामा-भांजे की मौत, होली के मौके पर मचा कोहराम
- Samastipur News:होली में एक पोखर पर जमा होता है पूरा गांव,ब्रज की तर्ज पर खेला जाता है रंग,3 दिनों तक चलता है यह समारोह
- Samastipur News:समस्तीपुर सीट पर राजद ने भी ठोकी दावेदारी, जिलाध्यक्ष ने कहा- चार बार से कांग्रेस लगातार हार रही है,राजद को मिले टिकट
- Samastipur News:दो गुटों के बीच हिंसक झड़प,उप मुखिया समेत 6 लोग जख्मी,शराब पीकर दबंगई का आरोप,सभी एडमिट