Samastipur News:समस्तीपुर में निकाली गई भव्य शोभा यात्रा,श्री श्री ठाकुर अनुकूलचंद्र जी के 136वां जन्मोत्सव पर हुआ सत्संग,लोगों को दिलाई गई दीक्षा

By
On:
Follow Us

Samastipur News Bihar

Samastipur News: समस्तीपुर शहर के सटे बाजोपुर स्थित सत्यसंग विहार में रविवार को श्रीश्री ठाकुर अनुकूलचंद्र जी के 136वां जन्मोत्सव पर सत्संग का आयोजन किया गया। इस मौके पर शहर में भव्य शोभा यात्रा भी निकाली गई। शोभा यात्रा सत्यसंगी शिवेश्वर दास के नेतृत्व में बाजोपुर से निकल कर शहर के शंभूपट्टी, जेल चौक, दुधपुरा, धर्मपुर होते हुए नगर भ्रमण किया।

Samastipur News: शोभा यात्रा के दौरान लोग वंदे पुरुषोत्तम का नारा लगा रहे थे। इस शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी भाग लिया। जिला स्तरीय इस सत्संग में जिले के विभिन्न प्रखंडों से तीन हजार से अधिक सत्यसंगी भाग ले रहे हैं। इससे पूर्व सुबह मांगलिक शहनाई के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

खुद बचें और दूसरों को भी बचाएं, ताकि मानव का कल्याण हो

Samastipur News: इस मौके जिला के सबसे वरिष्ठ संत्यसंगी शिवेश्वर दास ने कहा कि ठाकुर अनुकूलचंद्र जी भावधारा है कि सबका कल्याण हो। खुद को बचते हुए दूसरे को भी बचावें। मानव का मानव के साथ प्रेम बढ़े। उन्होंने कहा कि ठाकुर जी को अपने जीवन में लेकर चलने से जीवन सुंदर और आनंद से भर जाता है। उन्होंने कहा कि ठाकुर जी ने कहा था कि ‘तुम किसी के दुःख का कारण मत बनो, कोई तुम्हारे दुःख का कारण नहीं बनेगा’।

ठाकुर अनुकूल चंद्र ने नारी के महत्व, आदर्श समाज, देश को आगे बढ़ाने का कार्य किया। मौके पर कमलेश दास, बलरामदास विपिन कुमार सिंह, भावेश भास्कर, सचिदानंद सिंह आदि लोगों ने ठाकुर जी की भावधारा पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव संजय कुमार, सचिदानंद सिंह, संतोष कुमार आदि ने अह्म भूमिका निभाई।

100 से अधिक लोगों को दिलाई गई दीक्षा

Samastipur News: कार्यक्रम के दौरान संगठन से जुड़ने वाले 100 से अधिक लोगों को दीक्षा भी दिलाई गई। लोगों को ठाकुर अनुकूल चंद्र जी के भावधारा से अवगत कराया गया। उन्हें इसे अपने जीवन में लेकर चलने को कहा गया।

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आप को समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में बताया उम्मीद है आप को ये पोस्ट पसंद आई होगी इसी तरह की अगर और समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में जानना चाहते हो तो हमारे वेबसाइट नोटिफिकेशन ऑन कर ले जिससे आप को सबसे पहले हमार पोस्ट मिल सके धन्‍यवाद :-

इसे भी पढ़ें :-

Junab Ali

मेरा नाम जुनाब अली हैं, मैं भारत का रहने वाला हूँ। मैं एक Digital Marketer, Content Writer, Creator हूँ। यहाँ samastipurnews पर मेरी भूमिका आप सभी तक योजना नौकरी और एजुकेशन के दुनिया से नयी खबरे पहुंचना हैं ताकि आपको इससे जुडी हर जानकारी मिलती रहे, धन्यवाद!

For Feedback - support@samastipurnews.in
Samastipur News Bihar

Related News

Leave a Comment