Samastipur News: समस्तीपुर के रिलायंस ज्वेलर्स में 8 करोड़ की लूट के मामले में पुलिस ने मास्टर माइंड रविरंजन सिंह उर्फ रामी उर्फ रम्मी उर्फ रमिया को गिरफ्तार कर लिया है। 28 दिन पहले इस लूट को अंजाम दिया गया था। समस्तीपुर पुलिस की मदद से एसटीएफ की विशेष टीम ने भोपाल के इंद्रपुरी से ये गिरफ्तारी की है। वो भोपाल में किराए का फ्लैट लेकर रह रहा था। रविवार तक पुलिस इसे लेकर समस्तीपुर पहुंचेगी। हालांकि जिला पुलिस अभी रमिया की गिरफ्तारी को लेकर कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है।
रमिया पर 3 लाख का इनाम था
Samastipur News: रमिया बिहार के साथ ही झारखंड में कुछ सालों के दौरान हुए सोनालूट कांड में शामिल रहा है। इसकी तलाश झारखंड पुलिस भी लंबे समय से कर रही थी। रमिया पर बिहार सरकार ने 3 लाख रुपए का इनाम भी रखा था।
बेउर जेल से जुड़े गोल्ड लूटकांड के तार
Samastipur News: रमिया बेउर जेल में बंद गैंगस्टर पुल्लू ठाकुर और मोकामा के सुबोध सिंह के साथ मिलकर देश के कई राज्यों में सोना लूटकांड को अंजाम दे चुका है, लेकिन पिछले कई साल से लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था।
किराए का फ्लैट लेकर रहता था
Samastipur News: बताया गया है कि रमिया भोपाल के इंद्रपुरी में किराए का फ्लैट लेकर रह रहा था। इसे आसपास के लोग बड़ा कारोबारी मान रहे थे। नाम भी बदल रखा था। रमिया की गिरफ्तारी से सोना लूट गिरोह के अन्य बदमाशों के करीब पुलिस के पहुंचने में आसानी होगी।
बेउर जेल में पुल्लू ठाकुर और सुबोध सिंह से पुलिस कर चुकी है पूछताछ
Samastipur News: रिलायंस ज्वेलर्स शो रूम लूट मामले में जिला पुलिस की स्पेशल टीम के साथ ही राज्य एसटीएफ की टीम बेउर जेल में बंद पुल्लू ठाकुर और मोकामा के सुबोध सिंह से कई बार पूछताछ कर चुकी है। शुरू से ही इस गिरोह के लूट में शामिल होने कर शक जाहिर किया रहा था।
28 फरवरी की रात हुई थी लूट
Samastipur News: समस्तीपुर के मोहनपुर रोड पर रिलायंस ज्वेलर्स शो रूम में 28 फरवरी की रात करीब आठ बजे आठ की संख्या में आए बदमाशों ने 8 करोड़ की लूट की थी। 10 किलो से ज्यादा ज्वेलरी 2 झोले में भरकर अपराधी भाग निकले थे। अपराधियों ने गार्ड से कहा था अंगूठी का नाप देना है।
Samastipur News: शो रूम के मैनेजर दिलीप कुमार गिरी के बयान पर केस दर्ज हुआ है। एफआईआर के अनुसार 28 फरवरी की रात बदमाशों ने हथियार के बल पर 10237.563 ग्राम (सोने-हीरे के जेवरात), 1.41 लाख रुपए काउंटर से और 6 लाख रुपए ग्राहक से बदमाशों ने लूट लिए। पूरी वारदात 15 मिनट में अंजाम दी थी। सोने-हीरे के जेवरातों की कीमत करीब 8 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। बदमाश ज्वेलरी दो झोले में भरकर ले गए थे।
अंगूठी का साइज देने के बहाने पहले दो बदमाश घुसे थे
Samastipur News: 28 फरवरी की रात करीब 8:00 बजे जब स्टोर के मैनेजर कैश काउंटर पर थे और स्टोर को बंद करने की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान दो लोग शॉप में घुसे। गार्ड ने उन्हें रोका। बदमाशों ने गार्ड को अपनी उंगली की तरफ इशारा करते हुए कहा था कि अंगूठी का साइज देना है और गार्ड को धक्का देकर अंदर घुस गए।
Samastipur News: इस दौरान सभी अपराधियों ने हथियार निकाल लिए थे और धक्का देकर गार्ड को नीचे गिरा दिया। बदमाशों की संख्या 8 थी। जिसमें से 3 नकाब, टोपी और मफलर लगाए हुए थे, जबकि 5 का चेहरा खुला था। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि जिस समय बदमाश शो रूम में घुसे उस समय शो रूम में 13 स्टाफ के अलावा 2 ग्राहक बैठे हुए थे। सभी को गन पॉइंट पर लेकर प्रिंसिंग रूम में बद कर दिया था।
आइपीएफ खिलाड़ी के पिता से छीने थे 6 लाख रुपए
Samastipur News: जिस समय बदमाश घुसे उस समय दो ग्राहक सुधाकर राय और संजय पासवान थे। सुधारक राय (आईपीएफ क्रिकेटर अनुकूल राय के पिता) जो जेवरात की डिलीवरी लेने के लिए आए हुए थे। उनकी जेब से 6 लाख रुपए निकाल लिए।पिस्टल के बट से शीशा तोड़कर गहने निकाले और झोले में डालने लगे। बदमाश तीन झोले लेकर आए थे। जबकि दो झोलों में गहना भरकर शो रूम से बाहर निकल गए। सभी बदमाश मोहनपुर दक्षिण दिशा की ओर फरार हो गए थे।
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आप को समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में बताया उम्मीद है आप को ये पोस्ट पसंद आई होगी इसी तरह की अगर और समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में जानना चाहते हो तो हमारे वेबसाइट नोटिफिकेशन ऑन कर ले जिससे आप को सबसे पहले हमार पोस्ट मिल सके धन्यवाद :-
इसे भी पढ़ें :-
- Samastipur News:जमीन के लिए युवक की गला घोंट हत्या,15 से 20 लोगों ने घर में घुसकर किया हमला,आरोपियों के आगे शव रख किया हंगामा
- Samastipur News:कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न सम्मान मिला,राज्यसभा के सांसद और कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर ने राष्ट्रपति से प्राप्त किया सम्मान
- Samastipur News:समस्तीपुर में ट्रक ने नाबालिग को कुचला,साइकिल सवार किशोर की मौत से परिजनों का हंगामा,सड़क जाम किया
- Bihar News:महागठबंधन में लालू ही बॉस,कांग्रेस को 9 सीटें मिली,लेकिन 4 बदल गई,राजद की 7 सीटें बढ़ गईं,सीट शेयरिंग का पूरा एनालिसिस