Samastipur News: समस्तीपुर के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के खदियाही खोकसाहा के बीच बसेरा बड़गद पेड़ के पास सोमवार शाम कार और बाइक के बीच टक्कर हो गई। सीधी टक्कर में मामा और भांजे की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक मनाराय टोल वार्ड 4 निवासी सोनेलाल राम (35) का बेटा संतोष कुमार राम और उसका भगना रुपेश कुमार बताया गया है।
Samastipur News: घटना की सूचना पर पहुंची विभूतिपुर पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। उधर, घटना के बाद कार चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया। जिसे बाद में पुलिस ने जब्त किया है।
घटना के संबंध में बताया गया है कि संतोष राम अपने भांजा रुपेश को बाइक पर बैठकर गांव से चौक की ओर जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही कार से उसकी सीधी टक्कर हो गई। इस घटना में संतोष की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से जख्मी उसके भांजा रूपेश को स्थानीय लोगों ने विभूतिपुर पीएससी में भर्ती कराया।
जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन सदर अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद होली के उमंग गांव में फीका पड़ गया। चहूओर कोहरा मच गया। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल लाया है।
कार चालक कर छोड़कर हुआ फरार
उधर, इस हादसे के बाद कार चालक गाड़ी से कूद कर मौके से फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस ने जप्त कर लिया है। कार स्थानीय ही बताई जा रही है। उधर, पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को भी जब्त किया है।
थाना अध्यक्ष का बयान
विभूतिपुर थाना अध्यक्ष आनंद कश्यप ने बताया कि कार और बाइक के बीच हुई टक्कर में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हुई है। दोनों आपस में मामा और भांजा बताए गए हैं। दोनों के सब को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। घटना के बाद कार चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया था। जिसे जब्त कर लिया गया है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आप को समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में बताया उम्मीद है आप को ये पोस्ट पसंद आई होगी इसी तरह की अगर और समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में जानना चाहते हो तो हमारे वेबसाइट नोटिफिकेशन ऑन कर ले जिससे आप को सबसे पहले हमार पोस्ट मिल सके धन्यवाद :-
इसे भी पढ़ें :-
- Samastipur News:होली में एक पोखर पर जमा होता है पूरा गांव,ब्रज की तर्ज पर खेला जाता है रंग,3 दिनों तक चलता है यह समारोह
- Samastipur News:समस्तीपुर सीट पर राजद ने भी ठोकी दावेदारी, जिलाध्यक्ष ने कहा- चार बार से कांग्रेस लगातार हार रही है,राजद को मिले टिकट
- Samastipur News:धमौन की छतरी होली देश भर में मशहूर है,समस्तीपुर में 100 सालों से हो रही आयोजित, एक छतरी के नीचे लोग होते है एकरंग
- Samastipur News:समस्तीपुर में सड़क हादसा 2 लोग घायल,बाइक-साइकिल में भिड़ंत, स्थिति नाजुक होने पर पटना रेफर