Samastipur Ka Railway Station Kab Bana:समस्तीपुर रेलवे स्टेशन कब बना?

By
On:
Follow Us

Samastipur News Bihar

Samastipur Ka Railway Station Kab Bana:समस्तीपुर मंडल पूर्वोत्तर रेलवे के एक मंडल के रूप में 5 सितंबर 1969 को अस्तित्व में आया था। कुछ सालों बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा द्वारा वर्ष 1996 में नवगठित पूर्व मध्य रेलवे का एक मंडल बना यह 1 नवंबर 2002 से विधिवाद परिचालन में आया। समस्तीपुर रेल मंडल ने अपनी ऐतिहासिक यात्रा में यात्रियों को सुविधा के लिए कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं मंडल में लगभग 70 फ़ीसदी से अधिक रेल करो का विद्युतीकरण हो चुका है बचे हुए खंड में कार्य प्रगति पर है इस मंडल के समस्तीपुर दरभंगा खंड में रेल दोहरीकरण का कार्य भी काफी तेजी से चल रहा है।

समस्तीपुर में कितने प्लेटफॉर्म हैं? Samastipur Me Kitne Platefarm Hai

Samastipur Ka Railway Station Kab Bana:समस्तीपुर रेलवे स्टेशन रेल मार्ग द्वारा समस्तीपुर के शेष भारत से जोड़ने वाले पुल के रूप में कार्य करता है। और यहां से मध्य रेलवे होकर गुजरता है। समस्तीपुर जिले में कुल 8 प्लेटफार्म है। यात्रियों की सुविधा के लिए आवश्यक स्टॉल एटीएम आरक्षण टिकट खिड़की पूछताछ केंद्र साइकिल एवं गाड़ी स्टैंड आज उपलब्ध हैं स्टेशन और रेलवे के विरासत को संरक्षित करने के लिए मुख्य परिसर में स्टीम इंजन लगाया गया है।

Samastipur Ka Railway Station Kab Bana समस्तीपुर कितना बड़ा है? Samastipur Kitna Bada Hai

Samastipur Ka Railway Station Kab Bana: समस्तीपुर जिले का कुल क्षेत्रफल लगभग 2904 वर्ग किलोमीटर में फैला है। इस क्षेत्र के रहने वाले लोग हिंदी मैथिली और अंगिका जैसी भाषा का उपयोग करते हैं। अधिकतर बिहार में तो भोजपुरी भी बोली जाती है। लेकिन इस भाषा को कोई भी मानता नहीं दी गई है।

Samastipur Ka Railway Station Kab Bana
Samastipur Ka Railway Station Kab Bana

बिहार में सबसे अच्छा भाषा कौन सा है? Samastipur Me Sabse Achha Bhasa Kon Sa Hai

Samastipur Ka Railway Station Kab Bana: आपने अक्सर बिहार के लोगों को भोजपुरी बोलते हुए सुना होगा। लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि बिहार की आधिकारिक भाषा कौन सी है। दुनिया में सबसे समृद्ध और मधुर भाषा है मैथिली इस भाषा की मधुरता एवं साम्राजिता की चर्च दुनिया भर में है। और मैथिली भाषा को ही भोजपुरी का उपनाम भी कहा जाता है। अथवा यह दोनों भाषण एक दूसरे के पूरक हैं।

समस्तीपुर का भूगोल Samastipur Ka Bhugol

Samastipur Ka Railway Station Kab Bana: समस्तीपुर जिले का कुल क्षेत्रफल 2904 किलोमीटर में फैला है। यह तुलनात्मक रूप से इंडोनेशिया का महुआ आयरलैंड के बराबर है समस्तीपुर उत्तर मैं बागमती नदी से गिरा है। और दूसरी तरफ दरभंगा जिले से अलग करता है। पश्चिम में यह वैशाली और मुजफ्फरपुर जिले से अपने सीमा को साझा करता है। दक्षिण दिशा में गंगा नदी जबकि पूर्व में बेगूसराय और खगड़िया जिले से कुछ हिस्से से लगता है। जिले का मुख्यालय समस्तीपुर में ही स्थित है।

समस्तीपुर में बहने वाली नदी कौन सी है? Samastipur Me Bahne Wali Nadi Kon Si Hai

समस्तीपुर में बहने वाली गंडक, बाया, कोसी, कमला, करह, जामवारी और बालन सहित कई नदियां निकलती हैं जनवरी और बालन दोनों बूढ़ी गंडक की सहायक है

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आप को समस्तीपुर जिला के बारे में बताया उम्मीद है आप को ये पोस्ट पसंद आई होगी इसी तरह की अगर और डिटेल समस्तीपुर के बारे में जानना चाहते हो तो हमारे वेबसाइट नोटिफिकेशन ऑन कर ले जिससे आप को सबसे पहले हमारे पोस्ट मिल सके धन्‍यवाद :-

Disclaimer:- इस लेख में दी गई जानकारी केवल सूचना उद्देश्यों के लिए है और आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी की पुष्टि करनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें:-

Junab Ali

मेरा नाम जुनाब अली हैं, मैं भारत का रहने वाला हूँ। मैं एक Digital Marketer, Content Writer, Creator हूँ। यहाँ samastipurnews पर मेरी भूमिका आप सभी तक योजना नौकरी और एजुकेशन के दुनिया से नयी खबरे पहुंचना हैं ताकि आपको इससे जुडी हर जानकारी मिलती रहे, धन्यवाद!

For Feedback - support@samastipurnews.in
Samastipur News Bihar

Leave a Comment