Samastipur News: समस्तीपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर के अंतिम छोर पर युवती के साथ चाय बेचने वाले ने रेप किया था। ये आरोपी प्लेटफार्म पर अवैध रूप से चाय बेचने का काम करता था।रेल पुलिस ने मंगलवार को युवती का कोर्ट में 164 का बयान दर्ज कराया और मजिस्ट्रेट के सामने युवती ने कहा कि वेंडर ने बहला-फुलसाकर मदद करने की बात कही, फिर गलत काम किया। वेंडर मोहम्मद लाल को जेल भी भेज दिया गया है।वहीं, दूसरी तरफ युवती की सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराई भी गई। तीन डॉक्टरों की टीम ने उसका मेडिकल जांच किया है।
रात को तीन बजे समस्तीपुर स्टेशन पर पहुंची थी
दूसरी ओर रेल थाना के अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर बीपी आलोक ने यह बताया कि युवती का मंगलवार को माननीय कोर्ट में 164 का बयान कराया गया। जो की युवती ने रेप की बात बताई है।युवती ने बताया है कि रविवार शाम घरेलू कामकाज को लेकर के मां के द्वारा डांट लगाई थी। नाराज होकर वह मधुबनी स्टेशन पहुंची तो एक ट्रेन लगी हुई थी। जिस पर वह बैठ गई। रात मैं करीब 3:00 के आसपास समस्तीपुर स्टेशन पर पहुंची। इसके बाद प्लेटफार्म नंबर 4 पर अकेली ही बैठी थी।
इसी बिच चाय बेचने वाला युवक ने पास आकर बातचीत शुरू कर दिया। युवती ने मां की डांटे के बारे में उसे पुरा बात बताया। इसके बाद वह मदद करने के बहाने प्लेटफार्म नम्बर 4 के अंतिम छोर की ओर ले गया।इसके बाद सुनसान जगह पर ले गया और उसके साथ रेप किया। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी किया। रेप के बाद वह वहां से तुरंत फरार हो गया। वह भाग कर वापस प्लेटफार्म पर आई तो पुलिस कर्मी को इस घटना की जानकारी दी।
आधिकारिक तौर पर अभी मेडिकल रिपोर्ट नहीं जारी हुई
मेडिकल बोर्ड में अस्पताल उपाध्यक्ष डॉ. नागमणि राज के अलावा डॉक्टर प्रेरणा और डॉक्टर संतोष कुमार झा शामिल हुए थै। बोर्ड में शामिल डॉक्टर का मानना है यह है कि युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाया गया है हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर मेडिकल रिपोर्ट नहीं जारी किया गया है।जीआरपी थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर बीपी आलोक ने ये बताया कि युवती के बयान लेने के बाद वेंडर मोहम्मद लाल को जेल भेज दिया गया है।
प्लेटफार्म पर चाय बेचने का लाइसेंस भी नहीं था
पुलिस के अनुसंधान यह पता चला कि मोहम्मद लाल समस्तीपुर प्लेटफार्म पर अवैध रूप से चाय बेचने का काम किया करता था। वह अवैध वेंडर है।अब यह सवाल उठ रहा है कि जब मोहम्मद लाल के पास स्टेशन पर चाय बेचने का लाइसेंस नहीं था तो वह किस परिस्थिति में प्लेटफार्म पर वो भी रात के समय में वह चाय बेच रहा था। ओर जबकि प्लेटफार्म पर जीआरपी के अलावा आरपीएफ की भी तैनाती रहती है। खासकर आरपीएफ अवैध वेंडिंग को लेकर सजग रहती हैं। इसके बावजूद मोहम्मद लाल प्लेटफार्म पर कैसे कारोबार कर रहा था। इस पर सवाल भी खड़ा हो गया है।उधर सूत्रों का यह दावा है कि समस्तीपुर जंक्शन पर अवैध वेंडर काम अभी करते हैं इसके बदले आरपीएफ और जीआरपी को राशि दिया जाता है।
इसके लिए आंदोलन किया जाएगा।
समस्तीपुर रेल मंडल दैनिक यात्री संघ के महासचिव राकेश तिवारी ने यह बताया है कि समस्तीपुर जंक्शन अवैध कारोबार का अड्डा बना हुआ है। स्टेशन पर अकेली लड़की के साथ रेप करने की घटना सुरक्षा पर भी बड़ा सवाल उठा रहा है। इन सभी मुद्दों को लेकर के वह जल्द ही दैनिक यात्री संघ की बैठक कर बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे।
इसे भी पढ़ें:-
- मां की डांट से घर से भागी लड़की, समस्तीपुर जंक्शन पर हुआ रेप
- Sonam Chauhan Mouth Painting Artist Success Story
- Khushi Poddar artist success story
- समस्तीपुर में दो जगह पर हुआ सड़क हादसा 7 लोग हुए घायल