Samastipur News: समस्तीपुर के मुसरीघरारी थाने के फतेहपुर गांव के नरसिंग स्थान के पास बुधवार शाम पुलिस ने एक घर के तहखाने में चल रहे मिनी विदेशी शराब फैक्ट्री का खुलासा करते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। मौके से पुलिस ने ब्रैंडेड कंपनी की शराब का रैपर, खाली बोतल के साथ ही बनी और अर्धनिर्मित शराब बरामद की है।
शराब का निर्माण घर के बेसमेंट में किया जा रहा है। मौके से पुलिस ने भारी मात्रा स्प्रीट भी बरामद की है। इस दौरान पुलिस ने मुख्य कारोबारी के अलावा गृहस्वामी समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।
Samastipur News: गिरफ्तार कारोबारी की पहचान मुसरीघरारी थाने के फतेहपुर गांव निवासी उमेश कुमार उर्फ ननकी, इसके अलावा इसी गांव का रूपेश कुमार, देंवेंद्र पासवान, ताजपुर थाने के पानीटंकी निवासी मो. चांद, गुनाई बसरी के संतोष कुमार उर्फ अवधेश कुमार, कर्पूरीग्राम थाने के मकंदपुर गांव के राजनारायण, सरसलपुर सरायरंजन के मनीष कुमार, व मुजफ्फरपुर के बोचहा के कृष्णा कुमार सहनी के रूप में की गई है।
एएसपी ने दी पूरे मामले की जानकारी
Samastipur News: एएसपी संजय पांडेय ने बताया कि लोकसभा चुनाव के कारण बिहार की सीमा में प्रवेश के दौरान विशेष चेकिंग के कारण शराब पकड़े जाने की आशंका को देखते हुए 18 विभिन्न शराब कारोबारियों ने लोकल स्तर पर शराब बनाने का सींडिकेट बनाया। इसके लिए मुजफ्फरपुर का कृष्णा ने पूरी तैयारी की और कारीगर को बुलाया। वहीं उमेश के घर में बने तहखाने में शराब का निर्माण शुरू किया।
इसके लिए बंगाल से स्प्रीट मंगवाया। खाली शीशे की बोतल के साथ ही रैपर और शराब का एसेंस तक मंगाया गया। बोतल पैकिंग की मशीन भी मंगाई गई। शराब का निर्माण भी शुरू किया गया। लेकिन इसी दौरान पुलिस को सूचना मिलने पर मुसरीघरारी थानाध्यक्ष फैजूल अंसारी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने छापेमारी की मौत मामले का खुलासा हो गया।
होली और चुनाव को देखते हुए किया जा रहा था निर्माण
Samastipur News: एएसपी ने बताया कि होली और लोकसभा चुनाव को देखते हुए शराब ज्यादा दाम पर बेचने के लिए शराब का निर्माण किया जा रहा था। एएसपी ने बताया कि अभी नकली शराब की खेप बाजार में नहीं जा पाया था। संभव है कि इसके सेवन से लोगों की जान जा सकती थी। पुलिस ने शराब कारोबारी के इस रैकेट का पर्दाफाश कर दिया है। एएसपी ने कहा कि इस मामले में अभी दस अन्य कारोबारी की गिरफ्तारी बाकी है।
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आप को समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में बताया उम्मीद है आप को ये पोस्ट पसंद आई होगी इसी तरह की अगर और समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में जानना चाहते हो तो हमारे वेबसाइट नोटिफिकेशन ऑन कर ले जिससे आप को सबसे पहले हमार पोस्ट मिल सके धन्यवाद :-
इसे भी पढ़ें :-
- Samastipur News:भारतीय रेलवे ने की ट्रेनिंग की रेड कुछ किया शॉर्ट टर्मिनेट तकनीकी कर्म से छह ट्रेनों का प्रचार 21 से 31 मार्च तक कैंसिल देखें लिस्ट
- Samastipur News:उत्तर बिहार के कुछ जिलों में अगले 24 से 48 घंटे में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना,कहीं-कहीं गिर सकते हैं ओले
- Samastipur News Reliance Jewellers लूट कांड मामला बीते हुए 20 दिन पुलिस के हाथ खाली,पटना बेऊर जेल में बंद दो गैंगस्टर से हुई है राउंड पूछताछ
- Samastipur News:एक सड़क हादसे में हुई युवक की मौत बहन से मिलने जा रहा था पिकअप से टकराई बाइक मौके पर हुई मौत