Samastipur, Bihar। सोमवार को Samastipur के Rosra Dam पर एक ई-रिक्शा पलटने से उसमें सवार एक middle-aged man की जान चली गई। इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने अधेड़ की पहचान की और उसके परिजनों को सूचित किया। यह दर्दनाक हादसा Samastipur News के अनुसार पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया है।
घटना के तुरंत बाद घायल व्यक्ति को पास के डॉक्टर के पास ले जाया गया, लेकिन गंभीर स्थिति देखते हुए उसे Samastipur के सदर अस्पताल भेजा गया। अस्पताल में मौजूद ड्यूटी डॉक्टर संतोष झा ने प्रारंभिक उपचार के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के बेलसंडी तारा गांव के निवासी विनय कुमार (उम्र 45) के रूप में हुई है।
Samastipur News में शोक, Rosra Dam पर हादसे से परिजनों में मचा कोहराम
Rosra Dam पर हुए इस हादसे से Samastipur के गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। Samastipur News के तहत, अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर नागमणि राज ने बताया कि पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है और शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा जाएगा।
Bihar के Samastipur में सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार घायल
Samastipur News के मुताबिक, इसी दिन एक और दुर्घटना Samastipur के हसनपुर थाना क्षेत्र के परिदह गांव में हुई, जहां दो बाइकों की टक्कर में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों को Samastipur के सदर अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद एक घायल को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
Bihar में सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि के चलते Samastipur के Rosra Dam और अन्य स्थानों पर सुरक्षा उपायों की जरूरत महसूस की जा रही है।
इसे भी पढ़े :-
- बिहार में शराब से मौत का सच: समस्तीपुर पहुंचे मंत्री ने किया चौंकाने वाला खुलासा
- बिहार समाचार: पटना की चकाचक सड़कों के पीछे छिपी खामियां, खुले मैनहोल और टूटी सड़कें बनीं राहगीरों की मुसीबत
- 2 दिन की बारिश ने बर्बाद की 2 महीने की मेहनत: बिहार में कुम्हारों की दिवाली अंधेरे में डूबी
- बिहार समाचार: औरंगाबाद में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला, एक युवक की मौत, दो घायल
- समस्तीपुर में दर्दनाक हादसा: हसनपुर में मार्बल दुकानदार की ग्राइंडर मशीन से कटकर हुई मौत, जानें पूरी घटना
Comments are closed.