Samastipur News: दो गुटों के बीच हिंसक झड़प,उप मुखिया समेत 6 लोग जख्मी,शराब पीकर दबंगई का आरोप,सभी एडमिट समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाने के चांद चौर गांव में रविवार रात दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प में उप मुखिया समेत आठ लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक पक्ष एक महिला समेत चार लोग जख्मी हुए हैं। जबकि दूसरे पक्ष उप मुखिया दंपती घायल हुए हैं। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस की गश्ती बढ़ा दी गई है।
Samastipur News: एकपक्ष के जख्मी निर्धन महतो ने बताया कि उन्हीं के गावं के उप मुखिया छोटू कुमार दबंगई दिखाते रहते हैं। रात शराब के नशे में परिवार के लोगों के साथ गाली गलौज कर रहे थे। मना करने उनके अलावा उनके समर्थकों ने उनपर हमला बोल दिया। इस दौरान बीच बचाव करने आयी उनकी पत्नी रंजू देवी के अलावा बेटे राजू महतो और दीपक कुमार को मारपीट कर जख्मी कर दिया। हल्ला होने पर आसपास के लोंगों की भीड़ जुटी तो सभी को अस्पताल पहुंचाया।
दूसरी ओर उप मुखिया छोटू कुमार का कहना है कि निर्धन
महतो का परिवार आये दिन शराब पीकर बवाल करता रहता है। रात भी लोग शराब के नशे में हो हल्ला कर रहे थे। मना करने पर उनके परिवार के लोगों ने उनकी पिटाई कर दी। जब हल्ला होने पर उनकी पत्नी विभा देवी आयी तो लोगों ने उनके साथ भी मारपीट की। सभी को लोगों ने उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया।
पुलिस पदाधिकारी ने क्या कहा
उजियारपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि घटना की सूचना पर पुलिस पदाधिकारी को मौके पर भेजा गया था। सभी जख्मी अपना-अपना उपचार करा रहे हैं। अभी किसी भी पक्ष ने आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आप को समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में बताया उम्मीद है आप को ये पोस्ट पसंद आई होगी इसी तरह की अगर और समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में जानना चाहते हो तो हमारे वेबसाइट नोटिफिकेशन ऑन कर ले जिससे आप को सबसे पहले हमार पोस्ट मिल सके धन्यवाद :-
इसे भी पढ़ें :-
- Samastipur News:धमौन की छतरी होली देश भर में मशहूर है,समस्तीपुर में 100 सालों से हो रही आयोजित, एक छतरी के नीचे लोग होते है एकरंग
- Samastipur News:समस्तीपुर में सड़क हादसा 2 लोग घायल,बाइक-साइकिल में भिड़ंत, स्थिति नाजुक होने पर पटना रेफर
- Samastipur News:हास है परिहास है फागुन ही मधुमास है सुनाकर खूब बटोरी तालियां
- Samastipur News:भाई और भतीजे ने बुजुर्ग पर किया जानलेवा हमला,जमीन विवाद में हथियार से किया वार,स्थिति नाजुक,बीच बचाव में पत्नी भी हुई घायल