Ram Mandir:रामलाल के लिए क्या-क्या लेकर पहुंचे पीएम मोदी कमल के फूल से किया अनुष्ठान देखें पूरी जानकारी

By
On:
Follow Us

Samastipur News Bihar

Ram Mandir: 500 वर्षों का इंतजार आखिर खत्म हो चुका है अयोध्या में बने राम मंदिर में रामलला विराजमान हो चुके हैं राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में दुनिया भर के सबसे बड़े संख्या में लोग पहुंच चुके हैं इस दौरान पूरा देश जय श्री राम के नारे लग रहा है वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुनहरे कपड़ों को पहनकर रामलाल के मंदिर में पधार चुके हैं |

Ram Mandir:हाथ में छात्र और वस्त्र लिए पहुंचे प्रधानमंत्री यह देखने लायक दृश्य था जब राम मंदिर में प्रवेश करते समय पीएम मोदी नंगे पैर थे इसे उन्होंने रामलाल को अर्पित किया इस दौरान दर्शन बैठे काफी खुश थे और उत्साह से भरे नजरों से देख रहे थे पीछे बैठे विप अतिथि अपने मोबाइल फोन में इस दृश्य को कैद कर रहे थे |

Ram Mandir
Ram Mandir

Ram Mandir:प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर प्रभु श्री राम लाल स्वर्ण आभूषणों से लगे नजर आए उनकी आभा देखते ही बन रही थी गर्भग्री में प्राण प्रतिष्ठा के समय पीएम मोदी के अलावा आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद थे अभिजीत मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा की गई प्रधानमंत्री ने मंगल दोनों के बीच प्राण प्रतिष्ठा की इस दौरान पीएम के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल रहे और साथी में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मौजूद रही |

Ram Mandir
Ram Mandir

Ram Mandir:राम मंदिर पहुंचने ही सबसे पहले पीएम मोदी ने प्रदेश उसे पर रामलीला की मूर्ति का दर्शन किया उसके बाद जय मां के रूप में प्रधानमंत्री ने प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान में भाग लिया |

Ram Mandir
Ram Mandir

Ram Mandir:पीएम नरेंद्र मोदी ने हाथों में कमल का फूल लेकर सबसे पहले उन्होंने अनुष्ठान वीडियो को आरंभ किया इस दौरान स्थाई मंदिर में विराजमान रहे रामलला की मूर्ति भी सामने रखी रही प्राण प्रतिष्ठा के दौरान पीएम मोदी राम भक्तों में लथपथ नजर आए ।

2019 के बाद जब सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर के पक्ष में फैसला दिया तब से वहां पर एक मूर्ति रखी गई थी जो की रामलीला की थी अब इस मूर्ति को सामने रखकर प्राण प्रतिष्ठा का काम किया गया है और इस मूर्ति को अभी रामलाल के मंदिर में रखा जाएगा इसी तरह की नई-नई अपडेट जानने के लिए हमारे वेबसाइट के बिल नोटिफिकेशन को ऑन कर लेता है कि हम हर मिनट की खबर आप तक पहुंच जाते रहे धन्यवाद:-

यह भी पढ़ें :-

Junab Ali

मेरा नाम जुनाब अली हैं, मैं भारत का रहने वाला हूँ। मैं एक Digital Marketer, Content Writer, Creator हूँ। यहाँ samastipurnews पर मेरी भूमिका आप सभी तक योजना नौकरी और एजुकेशन के दुनिया से नयी खबरे पहुंचना हैं ताकि आपको इससे जुडी हर जानकारी मिलती रहे, धन्यवाद!

For Feedback - support@samastipurnews.in
Samastipur News Bihar

Leave a Comment