Rajwadi Chai Recipe: सर्दियों में लें शाही स्वाद वाली राजवाड़ी चाय की चुस्की, सेहत के लिए भी फायदेमंद

By
On:
Follow Us

Rajwadi Chai Recipe: नमस्कार मैं सौरभ ठाकुर samastipurnews.in से आपको बताते चले की आज की तारीख 18 मई 2025 को हम आपको एक खास रेसिपी के बारे में बता रहे हैं, जो न सिर्फ स्वाद में लाजवाब है बल्कि सेहत के लिए भी बेहद लाभकारी मानी जाती है।

सर्दियों की शुरुआत होते ही हर किसी को कुछ गर्म और सेहतमंद पीने की चाह होती है। ऐसे में अगर चाय के शौकीन हैं तो एक बार राजवाड़ी चाय (Rajwadi Chai Recipe) जरूर ट्राई करें। यह पारंपरिक भारतीय चाय खास मसालों और जड़ी-बूटियों से बनाई जाती है जो शरीर को गर्म रखने के साथ ही स्वाद में भी शाही एहसास देती है।

राजवाड़ी चाय क्या है?

Rajwadi Chai Recipe: शाही मसालों से बनी राजवाड़ी चाय की कप में सर्व की गई पारंपरिक भारतीय चाय
Rajwadi Chai Recipe

राजवाड़ी चाय एक खास तरह की मसाला चाय है। इसमें तुलसी, अदरक, लौंग, दालचीनी और इलायची जैसी चीजें मिलाई जाती हैं। इन सभी सामग्रियों में औषधीय गुण होते हैं। ठंड में यह चाय शरीर को अंदर से गर्म रखती है।

आइए जानते हैं Rajwadi Chai Recipe और इसे बनाने का आसान तरीका:

सामग्री का नाममात्रा
दूध2 कप
पानी1 कप
चाय पत्ती2 चम्मच
दालचीनी1 छोटा टुकड़ा
इलायची2
लौंग2-3
तुलसी के पत्ते4-5
अदरक (कद्दूकस किया)1 छोटा टुकड़ा
केसर (वैकल्पिक)1 चुटकी
चीनीस्वादानुसार

बनाने की विधि:

Rajwadi Chai Recipe: शाही मसालों से बनी राजवाड़ी चाय की कप में सर्व की गई पारंपरिक भारतीय चाय
Rajwadi Chai Recipe
  1. एक पैन में पानी डालें और उसमें दालचीनी, इलायची, लौंग, तुलसी और अदरक डालें।
  2. इस मिश्रण को मध्यम आंच पर तब तक उबालें जब तक पानी आधा न रह जाए।
  3. अब इसमें चाय पत्ती डालें और 2-3 मिनट और पकाएं।
  4. इसके बाद दूध और चीनी डालें और अच्छे से उबालें।
  5. अंत में केसर डालें और चाय को छान लें।

इस चाय को क्यों पिएं?

  • यह चाय ठंड में शरीर को गर्माहट देती है।
  • इसमें मौजूद हर्ब्स इम्यूनिटी को बढ़ाते हैं।
  • स्वाद इतना शाही होता है कि रोज़ाना पीने का मन करेगा।

India में यह रेसिपी इसलिए भी खास है क्योंकि यह रोज़मर्रा की चाय को एक राजसी रूप देती है। अगर आप चाय प्रेमी हैं और सर्दियों में कुछ खास ट्राई करना चाहते हैं, तो Rajwadi Chai जरूर बनाएं।

धन्यवाद मैं सौरभ ठाकुर समस्तीपुर samastipurnews.in से और आपको ऐसे ही लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे वेबसाइट को फॉलो करें और हमारे आदर्श सोशल मीडिया पर जाकर हमें फॉलो कर सकते हैं धन्यवाद।

यह भी पढ़ें:-

For Feedback - support@samastipurnews.in