बिहार के लोगों के लिए विदेश यात्रा अब और सरल होने वाली है। राज्य के तीन नए जिलों में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोले जाएंगे, जिनमें वैशाली, मधुबनी का झंझारपुर और वाल्मीकि नगर शामिल हैं। बिहार सर्किल के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार ने बताया कि फिलहाल राज्य में 35 पासपोर्ट केंद्र संचालित हैं। इसके अलावा, इस महीने के अंत तक 10 नए केंद्र भी स्थापित किए जाएंगे, जिससे पासपोर्ट सेवाओं का विस्तार होगा और लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
बिहार की डाक सेवा बनी देश में सबसे तेज़
बिहार डाक सेवा के माध्यम से सबसे तेज़ी से चिठ्ठियों और पार्सलों की डिलीवरी होती है। चीफ पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार ने बताया कि राज्य में हर महीने 80 लाख से ज्यादा डाक भेजी जाती है, जिसमें 94.6% डिलीवरी समय पर होती है। बिहार इस मामले में पूरे देश में सबसे आगे है। बैंकिंग सेवाओं में भी राज्य में 1032% की वृद्धि दर्ज की गई है, जो पिछले साल की तुलना में बेहद सराहनीय है।
पटना जीपीओ के रूप में बदलाव
पटना के जीपीओ का जल्द ही नवीनीकरण किया जाएगा। आने वाले महीनों में इसका नया और आधुनिक रूप देखने को मिलेगा। इसके साथ ही, राज्य के मीठापुर, बिहटा, मुजफ्फरपुर के पीयर और गया में मुख्य डाकघरों के लिए नए भवन बनाए जाएंगे।
नई डिलीवरी और पार्सल केंद्र की शुरुआत
राज्य में बक्सर, भागलपुर और किऊल में नए पार्सल केंद्र खोले जाएंगे, जो स्थानीय लोगों के लिए एक बड़ी सुविधा साबित होंगे। साथ ही, पटना जीपीओ, पटना सिटी एसओ, लोहियानगर एचओ, बांकीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, और हाजीपुर जैसे कई जिलों में संयुक्त डिलीवरी केंद्र भी स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा, हाजीपुर, नरकटियागंज, छपरा, मोतिहारी, बख्तियारपुर, आरा, मोकामा और जहानाबाद मे नए बुकिंग खोला जाएगा ।
डाक विभाग की यह पहल राज्य के लोगों के लिए बेहतर डाक और पासपोर्ट सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है, जिससे उनका समय और मेहनत दोनों की बचत होगी।
इसे भी पढ़े :-
- Rashtriya Swayamsevak Sangh Conducted a Procession: शक्ति के सदुपयोग का संदेश दे रहा है संघ, बोले प्रांत प्रचारक
- बिहार का अनोखा गांव: नॉनवेज से कोसों दूर, लहसुन-प्याज भी नहीं खाते बुजुर्ग, जानें रहस्यमय कारण
- पटना में शिव चर्चा के दौरान करंट लगने से महिला की मौत, 15 घायल: हादसे की जानकारी
- बेटी की दवा लाने गए पिता की घर आई लाश: 2 किलोमीटर तक घसीटता गया शव
- मुजफ्फरपुर न्यूज़: बूढ़ी गंडक का जलस्तर बढ़ा, जिला प्रशासन ने जारी किया अलर्ट