KSBKBT 2 में आप देखेंगे की कैसे परी अपनी माँ तुलसी से कितना चिरती है। एपिसोड में देखा गया की मिहिर को अवॉर्ड मिलने वाला था मगर परी चाहती थी की नोयोना उसके पापा के साथ जाए न की तुसली। इसी वजह से वो एक बहुत घटिया हरकत करती है, वो अपनी मा तुलसी की साड़ी जो वो पहनकर जाने वाली थी उसे वो काट देती है। आगे पढ़ते है हुआ क्या?
KSBKBT 2 में हुआ एक बाद हादसा
इस एपीडोस में हुमने देखा कि परी नहीं चाहती की तुलसी मिहिर के साथ अवॉर्ड फंक्शन में जाए। इसी चक्कर में वो तुलसी की साड़ी जो उसे पहनना था वो काट देती है। तो जैसे ही तुलसी तैयार होकर आती है तो ऋतिक उसकी बहुत तारीफ करता है और वही मिहिर भी उसे देखता रह जाता है।
संबंधित आर्टिकल्स
Akshara Singh Chhath Geet: अक्षरा सिंह ने छोड़ी फिल्म की शूटिंग, छठी मैया गीत ने मचाया धमाल
Kajal Raghwani Chhath Geet: छठ से पहले भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी का नया भक्ति गीत वायरल
Pawan Singh Chhath Geet: भोजपुरी स्टार पवन सिंह का छठ गीत ‘जोड़े जोड़े फलवा’ फिर ट्रेंडिंग में! फैंस बोले – ‘हर साल यही बजता है’
Sharda Sinha Chhath Geet: हर घर में गूंजा ‘हो दीनानाथ’, शारदा सिन्हा की आवाज ने फिर लौटाई छठ की यादें
निरहुआ और आम्रपाली दुबे का Bhojpuri Chhath Puja Song फिर हुआ वायरल, 59 मिलियन व्यूज पार!
Bhabhi Ka Viral Video: देसी भाभी का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर मचा रहा धमाल, फैंस बोले – “कायामत लग रही हो!
जैसे ही तुलसी और मिहिर घर से निकालने वाले होते है तो परी उसे रोकती है और उसे फटी हुई सररे दिखाने लगती है। यह सब देख मिहिर को बहुत गुस्सा आता है और कहते है कि उसे लेट हो रहा और वो अकेले ही अवॉर्ड शो में चल जाता है।
अब तुलसी की कौन करेगा मदद?
तुलसी मिहिर के व्यवहार से बहुत दुखी होती है और रोने लग जाती है। यह सब देख परी को बहुत अच्छा लगता है। यह सब देख शोभा को बुरा लगता है और वो तुलसी को समझाती है और उसे अवॉर्ड फंक्शन में लेकर जाती है।
नोयोना का दिल टूट जाता है
अवॉर्ड फंक्शन में मिहिर पहुच जाता है और उसी वक्त नोयोना भी आती है , इससे सबको यह लगता है की वे दोनों पति-पत्नी हैं। मगर इसस चीज को मिहिर ध्यान नहीं देता और जब अवॉर्ड मिहिर को मिलता है तो सब नोयोना को बधाई देते हैं। मिहिर के स्पीच देते वक्त तुलसी की एंट्री होती है और और वो उसे स्टेज पर बुलाता है और स्पीच में कही भी नोयोना का नाम नहीं लेता न उस पर इतना ध्यान देता। यह बात नोयोना को बहुत बुरी लगती है औ वो रोते हुए वहाँ से चली जाती है।
अब आगे देखना है की क्या होगा? प्रोमो में हम देख सकते है की करवाचौथ वाले दिन नोयोना का बर्थ दे है और नोयोना की बहन मिहिर को पार्टी बुलाती है और मिहिर उसकी बात मान लेता है और वहाँ चला जाता है। अब क्या होगा आगे? क्या नोयोना को नई चाल चलेगी या नहीं?
यह भी पढ़ें:- Jetha Lal Left TMKOC: क्या दिलीप जोशी ने शो को कहा अलविदा? जानिए सच्चाई
यह भी पढ़ें:- Anupama Upcoming Twist: समर की आत्मा का चौंकाने वाला सच! अनु का बड़ा खुलासा देखें आज ही