नीम गली में हुई बैजू सेठ की हत्या, पुलिस की छापेमारी जारी
समस्तीपुर नगर थाना अंतर्गत नीम गली में बुधवार की शाम कबाड़ व्यवसायी बैजू सेठ की हत्या बच्चों के बीच हुई मारपीट के प्रतिशोध में की गई थी। इस घटना के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन शूटर राकेश कुमार उर्फ महाकाल और हत्या की साजिश रचने वाला आरोपी विशाल कुमार अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। यह जानकारी समस्तीपुर के एएसपी संजय कुमार पांडेय ने नगर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में दी।
आरोपी सन्नी गिरफ्तार, महाकाल और विशाल की तलाश जारी
एएसपी ने बताया कि मामले में मथुरापुर थाना क्षेत्र के झिल्ली चौक निवासी सुनील महतो के पुत्र सन्नी कुमार को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, शूटर राकेश कुमार उर्फ महाकाल और घटना की साजिश रचने वाले आरोपी विशाल कुमार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है।
झगड़े के बाद रची गई हत्या की साजिश
17 सितंबर को नीम गली स्थित फूल विक्रेता और बैजू सेठ के परिवार के बच्चों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसमें बैजू सेठ के परिजनों ने फूल दुकानदार के कर्मी विशाल कुमार की पिटाई कर दी थी। इस घटना के बाद विशाल कुमार ने अपने दोस्त राकेश कुमार उर्फ महाकाल से संपर्क किया और बैजू सेठ से बदला लेने की साजिश रची।
हत्या की योजना: महाकाल ने बैजू को घर बुलाकर मारी गोली
अगले दिन विशाल, उसके मित्र राकेश उर्फ महाकाल और सन्नी ने मिलकर हत्या की योजना बनाई। हत्या के दिन, विशाल अपनी पहचान छुपाने के लिए बीच रास्ते में बाइक से उतर गया, जबकि राकेश उर्फ महाकाल बैजू सेठ के घर पहुंचा। महाकाल ने बैजू को बाहर बुलाया और करीब 10-12 मिनट तक बात करने के बाद सीने में गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल बैजू सेठ को इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने किया मामला दर्ज, जांच में जुटी विशेष टीम
घटना के बाद मृतक के भाई मोहन सेठ के आवेदन पर नगर थाना में कांड संख्या 190/2024 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी के आदेश पर एएसपी के नेतृत्व में पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने 24 घंटे के भीतर जांच कर आरोपी सन्नी कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
पुलिस की छापेमारी जारी
इस छापेमारी अभियान में नगर थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार, मथुरापुर थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार, प्रशिक्षु पुअनि प्रताप कुमार सिंह, अमर कुमार, प्रवीण कुमार सहित पुलिस के जवान शामिल थे। पुलिस ने घटना के समय सन्नी द्वारा पहने गए कपड़े भी बरामद कर लिए हैं। फिलहाल पुलिस की टीमें महाकाल और विशाल की गिरफ्तारी के लिए जुटी हुई हैं।
इसे भी पढ़े :-
- बिहार की नई स्वास्थ्य योजना: 10 लाख का इलाज बिल्कुल फ्री, जल्दी करें
- बेगूसराय में 40 साल पुराने विवाद ने फिर ली जानलेवा मोड़, किसान को सरेआम मारी गई गोली – जानिए पूरी घटना
- बिहार में जमीन सर्वे का सबसे बड़ा बदलाव: दरभंगा में शुरू हुआ कैथी लिपि सिखाने का खास प्रशिक्षण
- DMCH के हेड क्लर्क और डाटा ऑपरेटर गिरफ्तार: जानें क्यों कोर्ट ने उठाया सख्त कदम
- बिहार मे नदियों के जलस्तर बढ़ने से बाढ़ आने की संभावना है, नीतीश कुमार ने किया हवाई सर्वे