बिहार मे नदियों के जलस्तर बढ़ने से बाढ़ आने की संभावना है, नीतीश कुमार ने किया हवाई सर्वे

By
On:
Follow Us

Samastipur News Bihar

Bihar News : बिहार के गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से पटना के साथ-साथ बिहार के कई जिलों मे बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। शुक्रवार के दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हवाई सर्वे करके बाढ़ से प्रभावित जगहों का जायज लिया है । CM के साथ वरीय पदाधिकारी भी मोजूद थे । शुक्रवार को पटना के कई जगहों पर गंगा नदी का जलस्तर खतरे के नीसान से काफी उपेर पहुच गया है ।

पटना का जलस्तर खतरे के नीसान को पर कर गई

बताया जा रहा है की शुक्रवार को पटना के जिला प्रशासन ने बताया की गांधी घाट पर गंगा नदी का जलस्तर खतरे के नीसान से लघग 48.60 मीटर को पर कर चुका है । साथ ही दीघ घाट और हाथीदह पर भी गंगा नदी अपने खतरे के नीसान से काफी उपेर पहुच चुकी है ।

कुछ दिनों से झारखंड मे भारी बारिश होने के कारण फल्गू और सकरी नदी भी उफान पर है , जिनकी वजह से इनपर बने छोटे बांध क्षतिग्रस्त हो गए है । जिसके चलते पटना के गाव वाले क्षेत्र मे पनि पहुच चुका है । पटना जिले के फ़तूहा और पंडार्क प्रखण्ड के बहुत सी जगहों पर बढ़ के आने की संभावना बनी हुई है ।

इसे भी पढ़े :-

For Feedback - support@samastipurnews.in
Samastipur News Bihar

Leave a Comment