क्या डिजिटल मीडिया बना रहा है खबरों का मंजर? दरभंगा विधायक की चेतावनी

By
On:
Follow Us

दरभंगा: दरभंगा के विधायक डॉ. विनय कुमार चौधरी ने कहा कि आमलोगों को आज भी प्रिंट मीडिया पर ही भरोसा है, क्योंकि डिजिटल मीडिया में भ्रामक खबरों का प्रसारण हो रहा है। रविवार को स्वर्गीय राम गोविंद प्रसाद गुप्ता की 89वीं जयंती के अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में ‘डिजिटल युग में पत्रकारिता की भूमिका और चुनौतियां’ विषय पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि डिजिटल मीडिया ने हर व्यक्ति को पत्रकार बना दिया है, जिससे खबरों का प्रसार तेज गति से हो रहा है।

डॉ. विनय चौधरी ने यह भी बताया कि डिजिटल मीडिया का दायरा भले ही विस्तृत है, लेकिन इसकी वजह से लोगों की विश्वसनीयता में कमी आई है। इस अवसर पर आकाशवाणी के पूर्व निदेशक डॉ. प्रभात नारायण झा ने कहा कि 1991 के उदारवादी दौर से पत्रकारिता में बदलाव आया है और डिजिटल युग में मानवीय संवेदनाएं गायब हो गई हैं। उन्होंने यह भी कहा कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर खबरें व्यवसायिक हितों के अनुरूप प्रसारित हो रही हैं, जिससे परिवारों के बीच अलगाव बढ़ रहा है।

पत्रकार संतोष सिंह ने डिजिटल पत्रकारिता में विश्वास के संकट की चर्चा करते हुए कहा कि लोग खबरों की पुष्टि दूसरे माध्यमों से करते हैं। भले ही डिजिटल मीडिया में विश्वसनीयता की कमी हो, लेकिन इसके व्यापकता ने प्रिंट और दृश्य मीडिया दोनों को प्रभावित किया है। फेक न्यूज के कारण ही डिजिटल मीडिया की विश्वसनीयता पर सवाल उठ रहे हैं।

शिक्षाविद डॉ. कृष्ण कुमार ने डिजिटल मीडिया को दोधारी तलवार की संज्ञा दी। इस कार्यक्रम में पत्रकार प्रदीप कुमार गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया, जबकि विषय प्रवेश डॉ. रामचंद्र चंद्रेश ने किया और धन्यवाद ज्ञापन प्रमोद गुप्ता ने प्रस्तुत किया।

इस संगोष्ठी ने मीडिया के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा का एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान किया, जिसमें प्रिंट और डिजिटल पत्रकारिता की चुनौतियों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। दरभंगा न्यूज में यह विषय एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है, क्योंकि यह आम लोगों की मीडिया के प्रति धारणा को उजागर करता है।

इसे भी पढ़े :-

Ritu Sharma

Hi everyone, my name is Ritu Sharma, I have 3 years experience of teaching in institution and 2 years of designing on Photoshop and Corel draw. Worked with call centre for election advertisement and as data entry operator for minimum 1 years.

For Feedback - support@samastipurnews.in

Leave a Comment