Madhubani News: मोदी सरकार गरीबों के लिए हर महीने अनाज भेज रही है, लेकिन कुछ लालची राशन डीलर इसका फायदा उठाकर इसे जरूरतमंदों तक नहीं पहुंचा रहे हैं। इसी वजह से मधुबनी जिले के महपतिया पंचायत में सैकड़ों ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने राशन डीलर के खिलाफ जोरदार हंगामा किया।
चार महीने से नहीं मिला राशन
दो दिन पहले ही मोदी सरकार ने कैबिनेट बैठक में अनाज वितरण योजना को दिसंबर 2024 तक बढ़ाने का फैसला लिया था, लेकिन मधुबनी के कई हिस्सों में राशन डीलर गरीबों को उनका हक देने में लापरवाही कर रहे हैं। महपतिया पंचायत के एक डीलर, सुनील मंडल, पर आरोप है कि उन्होंने पिछले चार महीनों से जरूरतमंदों को राशन नहीं दिया। लोगों का कहना है कि वह पर्ची काटकर तो दे देते हैं, लेकिन जब राशन मांगने जाते हैं, तो तरह-तरह के बहाने बनाकर वापस लौटा देते हैं।
राशन ब्लैक में बेचने के आरोप
ग्रामीणों का आरोप है कि सुनील मंडल राशन को ब्लैक में बेच रहा है और जरूरतमंदों को राशन देने में आनाकानी कर रहा है। कई लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि डीलर हर महीने उनके घर जाकर अंगूठा लगवा लेता है, लेकिन राशन नहीं देता। बेली टोला, महपतिया, परसौनी और बरारद्वालख गांव के राशनकार्ड धारक भी इस धोखाधड़ी का शिकार हुए हैं।
पुलिस को करना पड़ा हस्तक्षेप
गुस्साए लोगों ने सुनील मंडल के घर के बाहर जमकर हंगामा किया, जिससे स्थिति इतनी बिगड़ गई कि पुलिस को मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराना पड़ा। मामला तब और गंभीर हो गया जब महपतिया पंचायत के साथ-साथ द्वालख पंचायत के लोगों को भी इसी डीलर के तहत टैग कर दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि डीलर को बड़े अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है, जिसकी वजह से वह इस तरह की मनमानी कर रहा है।
अधिकारियों पर सवाल
लोगों का मानना है कि बिना अधिकारियों की मिलीभगत के डीलर इतने लंबे समय तक राशन की कालाबाजारी नहीं कर सकता। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से इस मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि जरूरतमंदों को उनका हक मिल सके और दोषियों को सजा दी जा सके।
इसे भी पढ़े :-
- 25 साल बाद बड़ा खुलासा: दरभंगा की हिन्दी समाहार मंच ने रजत जयंती में किया चौंकाने वाला आयोजन
- Patna News: पटना हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, मिर्जा गालिब कॉलेज के 20 शिक्षकों की नियुक्ति रद्द
- दरभंगा से बहादुरपुर तक बड़ा बदलाव: आज से चलेगी शीशो-काकरघाटी बाईपास पर मालगाड़ी, जानें कैसे बदलेगा व्यापार का नक्शा
- औरंगाबाद में नवरात्रि के नौवें दिन हुआ दर्दनाक हादसा, एक बच्चा और महिला की मौत, गांवों में पसरा मातम
- दरभंगा में CET B.Ed के नामांकन का तूफान: 98.28% एडमिशन के साथ महज 58 सीटें खाली