IND vs WI के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का तीसरा दिन पूरी तरह से भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव के नाम रहा। दिन की शुरुआत में ही कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज की पहली पारी को ध्वस्त करते हुए टीम को मुश्किल में डाल दिया। तीसरे दिन के खेल में वेस्टइंडीज ने 4 विकेट पर 140 रन से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने कैरेबियाई बल्लेबाज ज्यादा देर टिक नहीं पाए और टीम का स्कोर 163/6 हो गया।
IND vs WI: कुलदीप ने झटके शाई होप और टेविन इमलाच के अहम विकेट
वेस्टइंडीज के लिए दूसरे दिन के नाबाद बल्लेबाज शाई होप (Shai Hope) और टेविन इमलाच (Tevin Imlach) से बड़ी साझेदारी की उम्मीद थी, लेकिन कुलदीप यादव ने अपनी शानदार स्पिन गेंदबाजी से इन दोनों ही बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर वेस्टइंडीज की कमर तोड़ दी। पहले कुलदीप ने वेस्टइंडीज के अनुभवी बल्लेबाज शाई होप को आउट किया। होप 31 रन के अपने कल के स्कोर में कुछ ही रन जोड़ पाए और भारत को पांचवीं सफलता दिलाई।
संबंधित आर्टिकल्स
PAK vs SA Test Day 3: नोमान अली का जादू, पाकिस्तान जीत के करीब – देखें पूरा रिपोर्ट!
IND vs WI 2nd Test Day 5: बस 58 रन की दूरी पर भारत! राहुल-सुदर्शन करेंगे आज जीत का तिलक
IND vs WI 2nd Test Day 4: केएल राहुल को पेट पर जोरदार गेंद लगी, दर्द से कराहे फिर भी डटे रहे क्रीज पर!
PAK vs SA 1st Test Day 2: सेनुरन मुथुसामी का जादू, पाकिस्तान 378 पर ऑल आउट
IND vs WI 2nd Test Day 4: बस 8 विकेट की देरी! भारत पारी से जीत के बिल्कुल करीब
Samastipur Special: क्या सच दिखाना अब गुनाह है? भारत में पत्रकारों की जान पर बन आई पत्रकारिता की सच्चाई
इसके तुरंत बाद, कुलदीप यादव ने दूसरे सेट बल्लेबाज टेविन इमलाच को भी चलता किया। इमलाच के आउट होते ही वेस्टइंडीज का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 163 रन हो गया। IND vs WI मैच में भारत ने अपनी पहली पारी 5 विकेट पर 518 रन बनाकर घोषित की थी। यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के 175 रन और कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) के नाबाद 129 रन की बदौलत भारत ने एक विशाल स्कोर खड़ा किया था।
वेस्टइंडीज पर फॉलोऑन का खतरा
भारत के विशाल स्कोर 518 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम अब भी काफी पीछे है। वेस्टइंडीज को फॉलोऑन से बचने के लिए 319 रन बनाने हैं, जो कि 6 विकेट गिरने के बाद काफी मुश्किल लग रहा है। तीसरे दिन के शुरुआती सत्र में ही दो अहम विकेट गंवाने के बाद वेस्टइंडीज की टीम पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है।
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने भी वेस्टइंडीज की पहली पारी में अपनी घातक गेंदबाजी जारी रखी है। उन्होंने दूसरे दिन 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए थे, जिसमें तेगनारायण चंद्रपॉल (Tagenarine Chanderpaul) और रोस्टन चेज (Roston Chase) जैसे बल्लेबाजों के विकेट शामिल थे। भारतीय टीम इस मैच में पूरी तरह से हावी है और उसकी कोशिश जल्द से जल्द वेस्टइंडीज को ऑलआउट कर मैच में अपनी पकड़ और मजबूत करने की होगी। भारत इस दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है और दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगा।
यह भी पढ़ें:- Yashasvi Jaiswal 300 के बेहद करीब! अनिल कुंबले बोले – ये लड़का इतिहास रच देगा 🇮🇳
यह भी पढ़ें:- Chennai Super Kings: IPL 2026 में CSK से बाहर होंगे 5 स्टार खिलाड़ी? फ्रेंचाइजी ने दी चौंकाने वाली सफाई!