Hera Pheri 3 का टीजर IPL फाइनल से पहले होगा रिलीज! जानें क्या बोले सुनील शेट्टी और क्या मिलेगा नया?

By
Last updated:
Follow Us
follow
Samastipur News

Your Trusted Source of Truth

Hera Pheri 3: नमस्कार मैं सौरभ ठाकुर samastipurnews.in से आपको बताते चले की बहुप्रतीक्षित कॉमेडी फिल्म Hera Pheri 3 अब रिलीज की कगार पर है और इसके टीजर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की ये आइकॉनिक तिकड़ी एक बार फिर अपने पुराने अंदाज़ में दर्शकों को गुदगुदाने वाली है। खास बात यह है कि फिल्म का टीजर IPL 2025 के फाइनल से पहले ही रिलीज किया जाएगा, जिससे फैन्स के बीच उत्साह चरम पर है।

Hera Pheri 3 Teaser Release: IPL फाइनल से पहले आएगा धमाकेदार टीजर

Hera Pheri 3 को लेकर सुनील शेट्टी ने हाल ही में बड़ा खुलासा किया है। अमर उजाला को दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और टीजर पहले ही शूट कर लिया गया है। उन्होंने कहा, “हमने टीजर शूट कर लिया है और उम्मीद है कि यह IPL के आसपास रिलीज किया जाएगा।” इस बयान से स्पष्ट है कि फिल्म मेकर्स इस बड़े आयोजन का फायदा उठाकर टीजर को ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचाना चाहते हैं।

Rajju, Shyam और Baburao की वापसी का फैंस को बेसब्री से इंतजार

Hera Pheri 3 के टीजर के साथ अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी की वापसी की झलक
Rajju, Shyam और Baburao

Hera Pheri 3 में एक बार फिर दर्शकों को वही पुराना तड़का देखने को मिलेगा, जो पहले दो फिल्मों में था। राजू (अक्षय कुमार), श्याम (सुनील शेट्टी), और बाबूराव (परेश रावल) की केमिस्ट्री को लेकर फैंस इतने उत्साहित हैं कि सोशल मीडिया पर “Hera Pheri 3” ट्रेंड कर रहा है। याद दिला दें कि पहली फिल्म Hera Pheri 2000 में आई थी, जिसने कॉमेडी की दुनिया में तहलका मचा दिया था। फिर 2006 में आई Phir Hera Pheri ने इस फ्रैंचाइज़ को एक कल्ट क्लासिक बना दिया।

Sunil Shetty का खुलासा शूटिंग में आ रहा है मजा

Hera Pheri 3 को लेकर सुनील शेट्टी का कहना है कि “जब हम तीनों साथ होते हैं तो माहौल खुद-ब-खुद मजेदार हो जाता है। शूटिंग में हमें जितना मजा आ रहा है, उतना ही मजा दर्शकों को भी फिल्म देखने में आएगा।” उन्होंने यह भी कहा कि पूरी टीम इस प्रोजेक्ट को पहले से भी बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है।

Director Priyadarshan की वापसी से बढ़ा एक्साइटमेंट

इस बार एक और खास बात यह है कि Hera Pheri 3 के निर्देशन की कमान दोबारा प्रियदर्शन ने संभाली है, जो पहले भाग के भी निर्देशक रह चुके हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि तीसरे भाग को बनाना आसान नहीं है, लेकिन उन्होंने यह वादा किया है कि दर्शकों को पहले से “10 गुना ज्यादा मजा” आएगा।

धन्यवाद मैं सौरभ ठाकुर samastipurnews.in से और आपको ऐसे ही लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे वेबसाइट को फॉलो करें और हमारे आदर्श सोशल मीडिया पर जाकर हमें फॉलो कर सकते हैं धन्यवाद।

इन्हे भी पढ़ें:-

For Feedback - support@samastipurnews.in

Related News

< PREV NEXT >