Samastipur News: समस्तीपुर में बंद दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग! पुलिस को मिले 3 खोखे, रंगदारी न देने पर हमला
Samastipur News: घटनास्थल पर बरामद हुआ गोली का खोखा
समस्तीपुर में एक बंद दुकान के शटर पर 2 बदमाशों ने मिल कर गुरुवार की सुबह ताबड़तोड़ फायरिंग की है। फायरिंग होने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जब-तक वहां के लोग कुछ समझ पाते बदमाश फरार हो गए। घटनास्थल से 3 खोखा बरामद हुआ है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है। आशंका है कि रंगदारी नहीं देने के कारण यह गोलीबारी की गई है।
मामला उजियारपुर के थाना क्षेत्र के NH-28 में बसे हुए सातनपुर चौक के एक खाद दुकान का है। बदमाशों की संख्या दो बताई जा रही है। ये एक बाइक पर सवार होकर आए थे। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
समस्तीपुर पुलिस ने घटना वाले अस्थान से तीन खोखा बरामद किया है और साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी है। घटना के पीछे रंगदारी करने की बात सामने आ रही है। हालांकि, दुकानदार इस मामले में खुलकर कुछ नहीं बता रहे हैं।
दो बाइक सवार बदमाशों ने किया बंद दुकान पर की फायरिंग मौके पर जुटी लोगों की भीड़।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सुबह करीब 7 बजे सातनपुर चौक पर कई दुकान नहीं खुला हुआ था। इसी दौरान दो बाइक सवार बदमाश बंद खाद दुकान पर पहुंचे और शटर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। इससे भगवानपुर कमला के रहने वाले संजय सिंह के खाद बीज के दुकान की शटर में छेद हो गया।
दुकान पर फाइरिंग करने के बाद वे दोनो बाइक सवार बदमाश चांद चौर की तरफ NH पर भाग गये। सुबह-सुबह होने वाली इस गोलीबारी की घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। घटना अस्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। पुलिस ने दुकान के अंदर में एक बोरी में फंसा गोली का पीलेट के साथ साथ दुकान के बाहर तीन खोखा भी बरामद किया है।
गोलीबारी होने के पीछे रंगदारी का शक है
गोलीबारी के पीछे रंगदारी होने की बात सामने आ रही है। हालांकि, दुकानदार और उनके परिवार वाले खुलकर कुछ भी नहीं बोल रहे है। वैसे चर्चा यह है कि रंगदारी और लोगों को डराने के लिए ही बदमाशों ने गोलाबारी जैसी घटना को अंजाम दिया है।
जल्दी ही हो जाएगा मामले का खुलासा
दलसिंहसराय के डीएसपी विवेक कुमार जी ने बताया है कि सुबह होने वाली गोलीबारी की घटना है उसकी जांच कई बिंदु पर की जा रही है। दुकानदार का बयान लिया जा रहा है। घटना के पीछे रंगदारी की बात हो सकती है। जल्द मामले का खुलासा होगा।
इसे भी पढ़ें:-
- Samastipur News: साइकिल सवार शिक्षक की हाइवा से कुचलने से मौत, समस्तीपुर में आक्रोशितों के द्वारा सड़क जाम, लोगों की आवाजाही में हुई परेशानी
- Samastipur News: समस्तीपुर पुलिस ने पकड़ा 2 बदमाशों को, दो दिनों के अंदर पुलिस ने किया चोरों का खुलासा, गहने भी बरामद किए गया
- समस्तीपुर में रेल यात्रियों को अब मिलेगी राहतः सरायगढ़-देवघर स्पेशल सवारी गाड़ी जो अब 30 सितंबर तक होगा परिचालन
- 4,000 महीने के अनुदान का प्रावधान है, इसके लिए मापदंडों पर भी पूरी अच्छे तरह से खड़ा उतरना होगा
- समस्तीपुर जंक्शन पर रेप करने वाले को हुई जेल: 3 डॉक्टरों की टीम ने किया पीड़िता की मेडिकल जांच, प्लेटफार्म पर अवैध रूप से बेचता था आरोपी चाय