बेगूसराय, बिहार – बेगूसराय के बलिया में सोमवार रात एक घर में भीषण आग लग गई, जिसमें 6 मवेशी झुलस गए और लाखों का सामान जलकर राख हो गया। पुलिस की सूचना पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर का बड़ा हिस्सा जल चुका था।
बेगूसराय पुलिस और दमकल की तत्परता से टला बड़ा हादसा
घटना बिहार के बेगूसराय जिले के बलिया नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर-4, चौधरी टोला में स्वर्गीय बनारसी चौधरी के पुत्र बैजनाथ चौधरी उर्फ बाजा के घर की है। देर रात करीब 12 बजे आग लगी, लेकिन सौभाग्य से घर में कोई मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। किसी ने तुरंत पुलिस को डायल-112 पर सूचना दी, जिसके बाद पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम दमकल लेकर मौके पर पहुंची।
बेगूसराय में लाखों का नुकसान, 6 मवेशी जले
दमकल की टीम ने काफी कोशिश के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक घर में बंधी छह बकरियां और 1 लाख रुपये से अधिक का सामान जलकर राख हो चुका था। इस आग से बेगूसराय के इस गरीब परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
बेगूसराय पुलिस और बिहार के अग्निशमन विभाग की त्वरित कार्रवाई से आग को और फैलने से रोका गया, लेकिन परिवार को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा।
इसे भी पढ़े :-
- बिहार क्राइम न्यूज: तालाब में युवक की संदिग्ध मौत, परिवार ने हत्या का लगाया गंभीर आरोप
- Muzaffarpur News: डेंगू के मरीजों की संख्या पहुंची 108, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में
- पटना ट्रैफिक अपडेट: दुर्गा पूजा के दौरान 9 से 12 अक्टूबर तक बदले जाएंगे रूट, जानें नया ट्रैफिक प्लान
- तेज रफ्तार ने ली एक और जान: नालंदा में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा हाहाकार
- Samastipur News: वारंटी की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस और परिजनों के बीच झड़प, 3 पुलिसकर्मी घायल