Samastipur News Today: नमस्कार मैं सौरभ ठाकुर samastipurnews.in से आपको बताते चले की समस्तीपुर जिले के सिंघिया नगर पंचायत में भीषण गर्मी के बीच पेयजल संकट गहराता जा रहा है। पानी की समस्या से परेशान महादलित समुदाय के लोगों ने दरभंगा-रोसड़ा-कुशेश्वर स्थान मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। इस दौरान नगर पंचायत प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई और करीब 5 घंटे तक रोड जाम रहा।
प्रदर्शनकारियों ने मुख्य पार्षद मिंकू कुमारी और कार्यपालक पदाधिकारी प्रिंस कुमार पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। लोगों का कहना है कि नगर पंचायत बनने के बाद से अब तक पानी की समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो पाया है। खासकर गर्मी के दिनों में हालात बदतर हो जाते हैं।
समस्तीपुर न्यूज़ के अनुसार, पिछले तीन वर्षों से नल-जल योजना ठप पड़ी है और लगभग 35 हजार आबादी एकमात्र सार्वजनिक हैंडपंप पर निर्भर है। 2022 में योजना शुरू होने के बावजूद लोगों को कोई लाभ नहीं मिला। 10 दिन पहले थाना व कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन भी दिया गया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। लोगों ने जिलाधिकारी से मामले की जांच की मांग की है।
इधर, थानाध्यक्ष राज किशोर ने लोगों को समझाकर जाम समाप्त करवाया। वहीं, कार्यपालक अभियंता प्रिंस कुमार ने जल्द ही जलापूर्ति बहाल करने का आश्वासन दिया है।
Samastipur News Today: धन्यवाद मैं सौरभ ठाकुर samastipurnews.in से और आपको ऐसे ही लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे वेबसाइट को फॉलो करें और हमारे आदर्श सोशल मीडिया पर जाकर हमें फॉलो कर सकते हैं धन्यवाद।
यह भी पढ़ें:-
- Samastipur News Today: मनरेगा में करोड़ों का घोटाला! मजदूरों की जगह चली जेसीबी – सच्चाई उजागर करने वाले को दी गई जान से मारने की धमकी!
- Murder in Love Affair in Samastipur: समस्तीपुर में प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, गाछी में मिला शव
- Samastipur News Today: इतिहास रच दिया गया! बिथान से हसनपुर तक दौड़ी ट्रेन – अब गांव से पटना सिर्फ घंटों में!
- Best Local News Channel And Website In Samastipur: समस्तीपुर की सबसे भरोसेमंद और तेज न्यूज़ वेबसाइट कौन है? जानिए कौन है नंबर 1?