BIHAR NEWS: दिवाली की खरीदारी कर लौटते वक्त ट्रक की चपेट में आए दो दोस्त, मौके पर मौत से परिवार में मातम का माहौल

By
Last updated:
Follow Us

बिहार के औरंगाबाद जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई, जो दिवाली की खरीदारी कर बाइक से लौट रहे थे। राज्य में लगातार बढ़ते सड़क हादसों के मामलों में इस घटना ने इलाके के लोगों को स्तब्ध कर दिया है। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल है, जिससे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

रफीगंज मार्ग पर हादसे का मंजर

जानकारी के मुताबिक, यह घटना मदनपुर थाना क्षेत्र के रफीगंज मार्ग पर मंगलवार रात घटी, जब बाइक पर सवार तीन दोस्तों को तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। हादसे में दो युवकों की पहचान कमलेश चौधरी (22) और राहुल पासवान (25) के रूप में हुई, दोनों रफीगंज प्रखंड के बलिगांव के निवासी थे। गंभीर रूप से घायल तीसरे युवक गुंजन मेहता को प्राथमिक उपचार के बाद मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

परिवारों में मातम, गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर किया विरोध प्रदर्शन

हादसे की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दिवाली की खरीदारी के बाद घर लौट रहे इन दोस्तों के साथ हुए हादसे के विरोध में परिजनों और आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग करते हुए रफीगंज-शिवगंज रोड पर जाम लगा दिया। हालांकि, पुलिस और जनप्रतिनिधियों ने मुआवजे का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।

पुलिस ने की जांच की शुरुआत

घटना की सूचना मिलते ही रफीगंज थाना की एसआई वर्षा कुमारी और मदनपुर थाना के अपर थानाध्यक्ष सूर्यवंश सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़े :-

For Feedback - support@samastipurnews.in

Comments are closed.