दरभंगा, बिहार में एक दुखद घटना में 66 वर्षीय बुजुर्ग छोटे सहनी की मौत हो गई, जिसे जहरीली शराब (poisonous liquor) पीने से जोड़कर देखा जा रहा है। परिवार के सदस्यों ने बताया कि छोटे सहनी हमेशा शराब के नशे में रहते थे। यह घटना 27 अक्टूबर को हुई, जब बुजुर्ग की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें पहले सिंहवाड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) ले जाया गया, जहां से उन्हें दरभंगा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (डीएमसीएच) रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मामला सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत के वार्ड-9, तारा टोला का है। मृतक के परिवार ने शव का पोस्टमॉर्टम करवा लिया है और अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मुआवजे की मांग करने की तैयारी कर रहे हैं।
संबंधित आर्टिकल्स
Bihar Chunav 2025: लालू-राबड़ी के साथ तेजस्वी यादव ने भरा पर्चा, RJD में दिखी बड़ी एकजुटता!
Bihar Election 2025: NDA में सब कुछ ठीक! अमित शाह से मुलाकात के बाद कुशवाहा का बदला सुर, प्रशांत किशोर ने किया बड़ा ऐलान
BJP Candidates First List: बिहार चुनाव 2025 में बीजेपी की पहली लिस्ट जारी, 9 विधायकों के टिकट कटे
Bihar Election 2025: मांझी के बेटे ने चुनाव न लड़ने का किया ऐलान
Bihar Election 2025: NDA उम्मीदवारों की सूची कल जारी, अमित शाह शुरू करेंगे प्रचार अभियान
Bihar Election 2025: PK का दावा राघोपुर सीट हारेंगे तेजस्वी, ‘राहुल गांधी वाला हाल होगा’
छोटे सहनी के आठ बच्चे हैं, जिनमें एक बेटी और सात बेटे शामिल हैं। उनके बेटे शंभू साहनी, रमेश कुमार, राज कुमार और जितेंद्र कुमार ने बताया कि उनके पिता पूरे दिन शराब के नशे में रहते थे और उस दिन भी नशे में थे। परिवार का आरोप है कि जहरीली शराब पीने के कारण ही उनकी मौत हुई है।
सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने पुष्टि की कि वृद्ध की जान जहरीली शराब (poisonous liquor) पीने से गई है। उन्होंने कहा कि वृद्ध ने फेराडोल नामक एक टैबलेट खाई थी, जिसकी जानकारी उनके बेटे ने चिकित्सक को दी थी।
गाँव में गिरने-पड़ने की अक्सर मिलती थी सूचना
मृतक की बेटी 35 वर्षीय माला देवी ने कहा कि पिता की मौत की सूचना के बाद वह अपने पति के साथ मायके पहुंची। उन्होंने बताया कि उनके पिता रोज शराब का सेवन करते थे और अक्सर गाँव में गिरने-पड़ने की घटनाएँ होती थीं, जिसके बाद उन्हें घर लाया जाता था। माला देवी ने स्पष्ट किया कि जहरीली शराब ने ही उनके पिता की जान ली है।
मृतक की पत्नी 54 वर्षीय पवन देवी ने भी अपनी चिंता व्यक्त की और कहा, "अब मुझे कौन देखेगा। मना करने पर भी वह रोज शराब के नशे में आकर झगड़ा करते थे। पुलिस (POLICE) प्रशासन इस मामले में कुछ नहीं कर रहा है।"
सदर एसडीपीओ-2 ज्योति कुमारी ने कहा कि वृद्ध की मौत कीटनाशक दवा खाने से हुई है। उनके पुत्र ने भी पुलिस (POLICE) को इसी जानकारी दी थी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक ने भी बताया कि वृद्ध को जब भर्ती कराया गया, तो उनके लक्षण कीटनाशक के लग रहे थे।
इसे भी पढ़े :-
- 6 बीघा जमीन पर खून का खेल: समस्तीपुर में पट्टीदारों के बीच मारपीट की खौफनाक घटना
- बिहार समाचार: गोपालगंज में सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन, 52 नामजद और 200 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज
- बिहार समाचार: गोपालगंज में दो बाइकों की टक्कर, युवक की मौके पर हुई मौत
- मुजफ्फरपुर सिटी में छात्रों के लिए नया दौर: इंजीनियरिंग कॉलेजों में खुलेंगी ड्रोन लैब!
- बिहार पुलिस: शराबबंदी के दावों की पोल खुली, आरपीएफ इंस्पेक्टर के आवास से बरामद हुआ शराब और नकदी