Bihar STET Application Form 2024:इस दिन से भरा जाएगा ऑनलाइन फॉर्म जाने पूरी जानकारी

By
On:
Follow Us

Samastipur News Bihar

Bihar STET Application Form 2024:बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2024 का ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है| अगर आप भी टीचर बनना चाहते हैं तो आपको भी साल में 2 बार टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट देने का मौका मिलेगा इस समय बिहार STET 2024 को लेकर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है|

बिहार टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का परीक्षा कब होगा,ऑनलाइन आवेदन किस प्रकार से किया जाना है कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे और एप्लीकेशन फीस क्या होगा इन सब की जानकारी इस पोस्ट में हम डिटेल से आपको बताएंगे तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें क्योंकि इस आर्टिकल के अंत में आपको सारी चीज पता चल जाएगी|

Bihar Stet Application Form 2024
Bihar Stet Application Form 2024

Bihar STET Application Form 2024 Overview

Name Of ExamBihar STET
Post NameBihar STET Application Form 2024
Online Application Start Date14-21-2023
Online Application Last Date28-12-2023
Application ModeOnline
AuthorityBSEB
Official Websitehttps://biharboardonline.bihar.gov.in/

Bihar STET क्या है

Bihar STET Application Form 2024:आप सभी की जानकारी के लिए हम बता दें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से इस नए साल में इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा यह परीक्षा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के नाम से जाना जाता है जिसको पास करने के बाद आप बीपीएससी द्वारा चयनित किए जाने पर बिहार टीचर के पद पर नियुक्ति का सकते हैं इस साल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट दो बार लिया जाएगा पहले फीस के तहत परीक्षा 1 मार्च 2024 से 20 मार्च तक किया जाएगा और फेस टू का परीक्षा 10 सितंबर से 30 सितंबर के बीच में लिया जाएगा परीक्षा के तिथियां के बारे में नोटिफिकेशन के माध्यम से आपको बता दिया जाएगा|

Bihar STET Application Form 2024 Educational Qualification

Bihar STET Application Form 2024:आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि बिहार सेकेंडरी टीचर परीक्षा में आवेदन करने के लिए आपके पास कम से कम 12वीं कक्षा की मार्कशीट होनी चाहिए 12वीं कक्षा में आपके पास काम से कम 50% पासिंग मार्क्स होने चाहिए और इसके साथ-साथ आपके पास जो भी क्वालिफिकेशन की जरूरत है वह नीचे दिए गए बिंदुओं की मदद से आपको बता देंगे|

Paper 1 (Secondary)

  • 4 Year course BA BEd / BSc BEd exam passed
  • For subject-wise eligibility detail refer to the notification
  • Master’s degree in the related subject and BEd Exam passed
  • Bachelor degree in the related subject with 50% passing marks and also BEd pass
  • Bachleor or Master’s degree with a minimum of 45% marks

Paper 2 (Senior Secondry)

  • 4 Year course BA BEd / BSc BEd exam passed
  • Master’s degree in the related subject and BEd Exam passed
  • Bachelor degree in the related subject with 55% passing marks and also BEd pass
  • Bachleor or Master’s degree with a minimum of 55% marks

Bihar STET Application Form 2024 Age Limit

Bihar STET Application Form 2024 एज लिमिट कि अगर बात की जाए तो बिहार टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट में जो भी लोग शामिल होना चाहते हैं उनकी कम से कम उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा उम्र अलग-अलग कैटेगरी के अनुसार नीचे टेबल में देख सकते हैं अगर आप किसी रिजर्व कैटिगरी से बिलॉन्ग करते हैं तो आपको सरकारी नियम के अनुसार छूट भी प्रदान की जाएगी जो भी उम्मीदवार स्टेट में शामिल होना चाहते हैं उनके आगे की गणना 1 अगस्त 2023 के आधार पर की जाएगी|

Category NameMax Age
Male37 Year
Female40 Year
OBC Male/Female40 Year
SC/ST Male/Female42 Year

Bihar STET Application Form 2024 Application Fees

बिहार स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट में जो भी उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं उनका आवेदन फीस की भुगतान भी करनी होगी आप एक पेपर के लिए या दोनों पेपर के लिए आवेदन कर सकते हैं फीस की डिटेल आप नीचे दिए गए टेबल के माध्यम से देख सकते हैं ऑफिस के भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के थ्रू कर सकते हैं|

CategoryOnly 1 Paper
Paper 1&2
Both Paper
GEN/EWS/BC/OBC960 रुपए1440 रुपए
SC/ST760 रुपए1140 रुपए

Minimum Passing Marks

बिहार टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट में अगर आप पास करना चाहते हैं तो आपको मिनिमम पासिंग मार्क्स प्राप्त करने की जरूरत होगी अलग-अलग कैटेगरी के अनुसार अलग-अलग पासिंग मार्क्स लाने होते हैं जिसकी डिटेल नीचे टेबल में दे दिया गया है|

CategoryMInimum Passing Marks
General50%
BC45.5%
EWS42.5%
SC/ST40%
PH40%
Female40%

Bihar STET Application Form 2024 Important Detes

ActivityDate
Start Date For Online Apply10/12/2023
Last Date For Online Apply28/12/2023

Bihar STET Application Form 2024 Document Required

  • उम्मीदवार का आधार कार्ड
  • उम्मीदवार का पैन कार्ड
  • उम्मीदवार का जाति प्रमाण पत्र
  • उम्मीदवार का ईमेल आईडी
  • उम्मीदवार का निवास प्रमाण पत्र
  • उम्मीदवार का सभी मार्कशीट
  • आवेदन का स्कैन किया हुआ सिग्नेचर
  • आवेदक का फोटोग्राफ

Bihar STET Application Form 2024 Online Apply Process

Bihar STET Application Form 2024 बिहार टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए जो भी उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं उनको नीचे बताया जा रहे स्टेप्स के माध्यम से ध्यान पूर्वक फॉर्म फीलअप करना होगा|

  1. सबसे पहले आपको बिहार टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
  2. यहां पर आपको इस परीक्षा में आवेदन करने का विकल्प मिलेगा उसे पर क्लिक करना होगा
  3. यहां पर आपको सबसे पहले रजिस्टर करना है यानी के रजिस्टर न्यू कैंडिडेट के विकल्प पर क्लिक करना है
  4. उसके बाद आपसे रजिस्ट्रेशन के लिए जो भी जानकारी मांगी जा रही है उसे फिल करके सबमिट कर दें
  5. रजिस्ट्रेशन के बाद अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड द्वारा फिर से लॉगिन कर ले
  6. इसके बाद आपके सामने आवेदन फार्म खुल जाएगा इसमें जो भी जानकारी मांगी गई हो उसकी काफी ध्यान पूर्वक भरे
  7. उसके बाद आपको सभी मांगी गई डॉक्यूमेंट की कॉफी स्कैन करके अपलोड करना होगा
  8. अंत में आपको ऑनलाइन यानी डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के थ्रू एप्लीकेशन फीस का पेमेंट करना होगा
  9. पेमेंट सक्सेसफुल हो जाने के बाद आपको फॉर्म सबमिट कर देना है फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने साथ रख ले

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बिहार टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के बारे में बताया उम्मीद करते हैं आपको यह पर पोस्ट पसंद आया होगा ऐसे ही नए-नए एग्जाम्स और वैकेंसी की जानकारी के लिए हमारे व्हाट्सएप या टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक ऊपर दे दिया गया है जहां हम नए-नए एग्जाम्स और वैकेंसी की डिटेल्स शेयर करते रहते हैं धन्यवाद :-

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी केवल सूचना उद्देश्यों के लिए है और आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी की पुष्टि करनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें:-

Junab Ali

मेरा नाम जुनाब अली हैं, मैं भारत का रहने वाला हूँ। मैं एक Digital Marketer, Content Writer, Creator हूँ। यहाँ samastipurnews पर मेरी भूमिका आप सभी तक योजना नौकरी और एजुकेशन के दुनिया से नयी खबरे पहुंचना हैं ताकि आपको इससे जुडी हर जानकारी मिलती रहे, धन्यवाद!

For Feedback - support@samastipurnews.in
Samastipur News Bihar

Related News

Leave a Comment