Bihar ShilpCraft Art Free Training Registration 2024: उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान पटना द्वारा हस्तशिल्प में 6 माह यानी जनवरी से जून 2024 तक फ्री ट्रेनिंग का आवेदन ऑनलाइन प्रारंभ हो चुका है इस ट्रेनिंग के माध्यम से 17 शिल्पो में 6 माह की फ्री ट्रेनिंग दी जाएगी साथ ही उन्हें हर महीने 3000 की स्कॉलरशिप भी दी जाएगी इस प्रशिक्षण में पूरे बिहार से छात्र-छात्र भाग ले सकते हैं
Bihar ShilpCraft Art Free Training Registration 2024: अगर आप भी इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं तो आप इसमें भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है और कैसे रजिस्ट्रेशन करना है क्या-क्या प्रोसेस होगा और कितनी आपको छात्रवृत्ति मिलेगी आपकी ट्रेनिंग कितने माह का होगा यह सारी जानकारी विस्तार से नीचे दी गई है इसकी रजिस्ट्रेशन आप घर बैठ कर सकते हैं |
Bihar ShilpCraft Art Free Training Registration Overview
Post Name Bihar ShilpCraft Art Free Training Registration 2024Post Type Free Training Yojna Free Training Provider उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान पटनाScheme Benifit 17 शिल्पो में 6 महीने की ट्रेनिंग और साथ ही 3000 की स्कॉलरशिपWho Can Apply पूरे बिहार के छात्र और छात्राMode of Application Online Last Date Of Online Application19-12-2023Official Website https://umses.org.in/Bihar ShilpCraft Art Free Training Registration 2024Bihar ShilpCraft Art Free Training क्या है |
उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान पटना बिहार के बेरोजगार लोगों के लिए 6 महीने का निशुल्क सिर्फ प्रशिक्षण चलता है इस योजना के तहत सत्र 2030 24 के लिए आवेदन शुरू हो चुका हैइस प्रशिक्षण के माध्यम से 17 शिल्पो में 6 मा का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा साथ ही उन्हें हर महीने 3000 की स्कॉलरशिप भी दी जाएगी इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में पूरे पटना और बिहार के छात्र एवं छात्राएं भाग लेंगे |
Bihar ShilpCraft Art Training योजना का उद्देश्य
इस योजना का उद्देश्य शिल्प के माध्यम से भारतीय संस्कृति के बारे में जागरूकता पैदा करना है छात्र विभिन्न संस्कृतियों और समय में कलाकृति यां और छवियों को महत्व देना और उनको अच्छी तरह से दिखाना सीखेंगे डिजाइन कला और सिर्फ के अनुभव उन्हें अपने और दूसरों के काम पर आलोचनात्मक रूप से विचार करने में अच्छा बनाता है वे समझदारी और रचनात्मक तरीके से कम करते हुए डिजाइनर और कलाकारों की तरह कार्य करना और सोचना सीखेंगे
Samastipur News: समस्तीपुर में हायर एजुकेशन में नामांकन की प्रक्रिया शुरू
Bihar ShilpCraft Art Training Name
Craft Art Free Training Name Total postsमधुबनी (मिथिला )पेंटिंग25टिकुली पेंटिंग25मंजूषा पेंटिंग20पेपर मेसी शिल्प20टेराकोटा20एप्लिक / कोसीदाकारी20कास्ट खिलौना20रंगी छपाई (ब्लॉक प्रिंटिंग)20सूत बनाई20पाषाण (स्टोन )शिल्प20मेटल क्राफ्ट20सिक्की कला20सेरेमिक शाखा20वेणु शिल्प20गुड़िया शाखा20जूट शाखा20चर्म शिल्प20Total 400Bihar ShilpCraft Art Free Training Registration 2024Bihar ShilpCraft Art Training | योग्यता
- आवेदक / आवेदीका बिहार की निवासी होनी चाहिए |
- आवेदक /आवेदिका का आयु 18 से 40 वर्ष के बीच में होना चाहिए |
- आवेदक /आवेदिका का शैक्षणिक योग्यता सप्तम वर्ग होना चाहिए |