Tej Pratap Yadav Called Mahua MLA: महुआ से लड़ेंगे तेज प्रताप, बोले- ‘मेरी रगों में लालू जी का खून है

By
On:
Follow Us

Tej Pratap Yadav Called Mahua Mla: 1 अगस्त 2025 को बिहार की राजनीति में एक बार फिर हलचल मच गई है। आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है। उन्होंने इस दौरान अपने ही पार्टी के विधायक मुकेश रौशन को जमकर घेरा और उन्हें ‘बहुरूपिया विधायक’ कहकर तंज कसा।

बिहार चुनाव से पहले महुआ बना सियासी अखाड़ा | Mahua Vidhansabha

तेज प्रताप यादव का ये एलान 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव से पहले हुआ है, जिससे महुआ सीट एक बार फिर सियासी अखाड़ा बन चुकी है। तेज प्रताप ने यहां एक जनसंवाद कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि वे अब ‘टीम तेज प्रताप’ के बैनर तले लड़ेंगे और राजद की हरी टोपी छोड़ पीली टोपी पहन ली है, जो उनके नए राजनीतिक दृष्टिकोण का प्रतीक है।

तेज प्रताप बोले- जिताओ मुझे, मतलब जिताओ लालू जी को | Lalu Prasad Yadav Factor

अपने भाषण में उन्होंने बार-बार अपने पिता लालू प्रसाद यादव का नाम लिया और कहा कि “मेरी रगों में लालू जी का खून है। मुझे जिताना मतलब लालू यादव को जिताना है।” इस बयान ने महुआ की राजनीति को गर्मा दिया है।

तेजस्वी यादव पर भी ली चुटकी | Tej Pratap Yadav

तेज प्रताप ने सिर्फ विपक्ष ही नहीं, बल्कि अप्रत्यक्ष रूप से अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “हमने उन्हें अर्जुन माना था, लेकिन वक्त आने पर मुरली बजाकर कृष्ण भी बन सकते हैं।” यह बयान RJD में अंतर्कलह के संकेत दे रहा है, जो 2025 के चुनाव में महागठबंधन की रणनीति को प्रभावित कर सकता है।

महुआ सीट पर पहले भी जीत दर्ज कर चुके हैं तेज प्रताप | Bihar Election 2025

2015 में तेज प्रताप ने इसी महुआ सीट से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। 2020 में उन्होंने समस्तीपुर के हसनपुर से चुनाव लड़ा, लेकिन अब वे दोबारा महुआ विधानसभा क्षेत्र में वापसी कर रहे हैं। इस बार उनकी पार्टी भले नई हो, लेकिन उनके तेवर और अंदाज़ पुराने ही हैं।

महुआ में टकराव तय | Bihar Politics

वर्तमान विधायक मुकेश रौशन, जो अब भी आरजेडी के साथ हैं, उन्हें संगठनात्मक समर्थन प्राप्त है। जबकि तेज प्रताप अपनी लोकप्रियता और लालू फैक्टर पर भरोसा कर रहे हैं। ऐसे में महुआ सीट पर टकराव अब तय माना जा रहा है।

धन्यवाद मैं सौरभ ठाकुर samastipurnews.in से और आपको ऐसे ही लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे वेबसाइट को फॉलो करें और हमारे आदर्श सोशल मीडिया पर जाकर हमें फॉलो कर सकते हैं धन्यवाद।

यह भी पढ़ें:-

Saurabh Thakur

Saurabh Thakur is the Founder and CEO of SamastipurNews.in, a prominent news website known for delivering reliable and comprehensive coverage of Samastipur and regional news. With over a decade of experience in the media industry, Saurabh has established himself as a seasoned journalist and dedicated news editor.

For Feedback - support@samastipurnews.in