Bihar Photo Video Competition 2024:बिहार सरकार की नई प्रतियोगिता हर सप्ताह मिलेगा ₹1 लख रुपए जीतने का मौका जाने पूरी प्रक्रिया

By
On:
Follow Us

Samastipur News Bihar

Bihar Photo Video Competition 2024:अगर आपको भी फोटोग्राफिऔर वीडियोग्राफी का बहुत ही ज्यादा शौक है और आप इन्हीं दोनों स्किल को इस्तेमाल करके ₹100000 का इनाम कमाना चाहते हैं तो आपके पास एक बहुत ही सुनहरा मौका है बिहार सरकार ने दो प्रतियोगिताओं का आयोजन किया है जिसमें से पहले प्रतियोगिता फोटोग्राफी के लिए की जाएगी और वहीं पर दूसरी प्रतियोगिता वीडियो ग्राफी के लिए किया जाएगा आप इसमें से किसी भी प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर इस प्रतियोगिता को जीतकर ₹100000 की राशि ले सकते हैं |

आपको बता दे की हर प्रतियोगिता में प्रथम तीन विजेताओं को ही राशि दी जाएगी और उसके बाद में प्रथम 100 विजेताओं को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा बिहार फोटोग्राफी और वीडियो को ग्राफ कंपटीशन में किस प्रकार से आपको आवेदन करना है इसके लिए कौन-कौन से दस्तावेज आपके पास होने चाहिए इन सभी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें |

Bihar Photo Video Competition 2024 ओवरव्यू

स्कीम का नामBihar Photo Video Competition 2024
अप्लाई करने का माध्यमऑनलाइन
डिपार्मेंटबिहार सूचना एवं जनसंपर्क विभाग
कंपटीशन प्राइसटोटल प्राइस 5000 से लेकर 1 लाख तक
ऑफिशल वेबसाइटhttps://state.bihar.gov.in/prdbihar/CitizenHome.html

Bihar Photo Video Competition 2024 क्या है

Bihar Photo Video Competition 2024 बिहार सरकार के द्वारा दी गई सूचना के अनुसार जनसंपर्क विभाग की तरफ से फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है बिहार के रहने वाली कोई भी नागरिक इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकता है अगर आप का बनाया हुआ फोटो या वीडियो इस प्रतियोगिता में सिलेक्ट होता है तो सरकार की तरफ से आपको 5000 से लेकर ₹1000 तक की राशि दी जाएगी |

इस प्रतियोगिता में कौन-कौन सी थीम पर कौन-कौन से सब्जेक्ट पर आपको फोटोस और वीडियो बनाने हैं यह सभी जानकारी जल्दी सरकार के द्वारा उसके ऑफिशल वेबसाइट पर अपडेट कर दिया जाएगा |

Bihar Photo Video Competition 2024
Bihar Photo Video Competition 2024

Bihar Photo Video Competition 2024 फोटोग्राफी प्रतियोगिता का इनाम

Bihar Photo Video Competition 2024 अगर आप इस प्रतियोगिता में सिर्फ फोटोग्राफी करने के लिए शामिल होते हैं और आप जीते हैं तो आपको बता दें कि इसमें चार अलग-अलग प्रकार के पुरस्कार दिए जाएंगे जिसमें अलग-अलग राशि रखी गई है जो की पहले 100 व्यक्तियों को मिलने वाली है जो कि आप नीचे दिए गए टेबल के माध्यम से पूरा डिटेल देख सकते हैं |

PositionPrize
प्रथम पुरस्कारRs. 25,000/-
दूसरा पुरस्कारRs. 10,000/-
तीसरा पुरस्कारRs. 5,000/-
100 प्रेरणा पुरस्कारRs. 1,000/-

Bihar Photo Video Competition 2024 वीडियो ग्राफी प्रतियोगिता का इनाम

अगर आप इस योजना में सिर्फ वीडियोग्राफी करने के लिए वीडियोग्राफी वाला क्रांतिकारी को सेलेक्ट करते हैं तो आपको नीचे दिए गए टेबल के माध्यम से जो भी पुरस्कार है वह देख सकते हैं आपको बता दे की वीडियो ग्राफी के लिए फोटोग्राफी के तुलना में ज्यादा प्राइस मनी रखा गया है |

PositionPrize
प्रथम पुरस्कारRs. 1,00,000/-
दूसरा पुरस्कारRs. 50,000/-
तीसरा पुरस्कारRs. 25,000/-
100 प्रेरणा पुरस्कारRs. 1,000/-

Bihar Photo Video Competition 2024 रूल और कंडीशन

Bihar Photo Video Competition 2024 अगर आप इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए इच्छुक हैं तो आपको कुछ दिशा और निर्देशों का पालन करना होगा साथ ही कुछ रूल्स को ध्यान में रखना है तभी आप इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले पाएंगे प्रतियोगिता से संबंधित सभी रूल और रेगुलेशन जल्दी बिहार सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की तरफ से जारी कर दिया जाएगा इसके लिए आप हमारे वेबसाइट का नोटिफिकेशन ऑन कर सकते हैं और हमारे व्हाट्सएप पर टेलीग्राम ग्रुप के साथ जुड़ सकते हैं जहां हम आपको अपडेट करके बता देंगे |

Bihar Photo Video Competition 2024 एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

Bihar Photo Video Competition 2024 आपको बता दें कि इस कंपटीशन में शामिल होने के लिए कुछ क्राइटेरिया भी रखे गए हैं जो कि इस प्रकार से हैं |

  • जो भी इस कंपटीशन में शामिल होना चाहता है उसके लिए जरूरी है कि बिहार का स्थाई निवासी हो तभी वह इस योजना में शामिल हो सकता है
  • इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होना चाहिए
  • प्रतियोगिता पूरी तरीके से निशुल्क रखी गई है इसमें शामिल होने के लिए आपको किसी तरह की आवेदन शुल्क देने की जरूरत नहीं है
  • आपको फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी का नॉलेज बहुत ही अच्छा होना जरूरी है तो अभी आप इस योजना में शामिल हो पाएंगे |

Bihar Photo Video Competition 2024 इंर्पोटेंट डेट्स

ActivityDates
Notification Released Date20-12-2023
Apply Start DateActive
Apply Last DateComming Soon

Bihar Photo Video Competition 2024 Official Notice

Bihar Photo Video Competition 2024 जरूरी दस्तावेज

  • आवेदक का एड्रेस प्रूफ
  • आधार कार्ड
  • आईडी प्रूफ
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • बैंक अकाउंट डिटेल्स

Bihar Photo Video Competition 2024 ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

Bihar Photo Video Competition 2024 अगर आप भी बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही इस प्रतियोगिता में शामिल होना चाहते हैं तो आपको नीचे बताए स्टेप्स के माध्यम से अप्लाई करना होगा |

  1. सबसे पहले आपको लिंक वाले क्षेत्र में चले जाना इस आर्टिकल के जहां हमने अप्लाई लिंक दे रखा है उसे पर क्लिक करते हैं आप ऑफिशल वेबसाइट पर चले जाएंगे
  2. जहां पर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर कुछ निर्देश दिए होंगे उन्हें ध्यान पूर्वक पड़े उसके बाद आप फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी एक ऑप्शन को सेलेक्ट करके फॉर्म भरे
  3. वहां पर आपको पासपोर्ट साइज फोटो भी अपलोड करना होगा और सभी जानकारी को आपको ध्यानपूर्वक भर लेना होगा जो भी डॉक्यूमेंट बोला जाए उसे अपलोड कर दें
  4. इसके बाद आपको अपने सोशल मीडिया के द्वारा शेयर किए गए पोस्ट को इसमें सबमिट कर देना है आपको बता दे कि पहले ही आपको अपने वीडियो और फोटो को किसी सोशल मीडिया पर शेयर करके उसका लिंक यहां पर सबमिट करना है
  5. इसके बाद आपको फॉर्म को सबमिट कर देना है फॉर्म भरने की प्रक्रिया इस प्रकार से पूरी कर सकते हैं फॉर्म भरने के बाद उसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने साथ रख ले |

Importent Link :-

Apply OnlineClick Here
Official WebsiteClick Here

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी केवल सूचना उद्देश्यों के लिए है और आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी की पुष्टि करनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें:-

Junab Ali

मेरा नाम जुनाब अली हैं, मैं भारत का रहने वाला हूँ। मैं एक Digital Marketer, Content Writer, Creator हूँ। यहाँ samastipurnews पर मेरी भूमिका आप सभी तक योजना नौकरी और एजुकेशन के दुनिया से नयी खबरे पहुंचना हैं ताकि आपको इससे जुडी हर जानकारी मिलती रहे, धन्यवाद!

For Feedback - support@samastipurnews.in
Samastipur News Bihar

Leave a Comment