बिहार एसटीएफ ने मुजफ्फरपुर, पटना, पूर्णिया और जमुई में ताबड़तोड़ छापेमारी कर 10 कुख्यात अपराधियों को धर दबोचा है। गिरफ्तार किए गए अपराधियों में चार बड़े हथियार तस्कर शामिल हैं, जिनके पास से अवैध हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद हुआ है। पूर्णिया जिले के अनगढ़ थाना क्षेत्र से पकड़े गए पांच अपराधियों में रवि कुमार सिंह, इजहार आलम, इंतेखाब रजा, हसनैन आलम और शुभम कुमार का नाम सामने आया है।
इसके अलावा, मुजफ्फरपुर में एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर कुख्यात हथियार तस्कर मुन्ना राय समेत चार अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से तीन पिस्टल, एक 12 बोर की बंदूक, 52 गोलियां, छह मैगजीन, चार फर्जी लाइसेंस और बीएसएफ का फर्जी आईडी कार्ड बरामद किया गया है।
यह गिरफ्तारी राज्य में अवैध हथियारों की तस्करी और अपराधियों के खिलाफ पुलिस की सख्त मुहिम का नतीजा है, जिसमें बिहार एसटीएफ की लगातार सक्रियता नजर आ रही है।
इसे भी पढ़े:-
- बिहार में शराबबंदी के बीच मुजफ्फरपुर में अवैध शराब फैक्ट्री का खुलासा, उत्पाद विभाग की टीम ने की बड़ी कार्रवाई
- बिहार न्यूज़: हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर 1.5 करोड़ का गांजा बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार
- बेगूसराय से समस्तीपुर तक ट्रक में फंसी लाश को घसीटता रहा चालक, सीसीटीवी फुटेज में कैद दिल दहला देने वाला हादसा
- 9 MONTH OLD CHILD DIES: क्या टीकाकरण की प्रक्रिया में हुई लापरवाही
- नवरात्रि पर चंदा न देने पर युवक की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी