मोतिहारी, बिहार: बिहार में शराबबंदी के बाद अब सूखे नशे का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है। ताजा मामला मोतिहारी से आया है, जहां पुलिस ने एक बड़ी चरस की खेप जब्त की है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 4 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस मामले में नेपाल निवासी फूलमान मियां को गिरफ्तार किया गया है, जो मादक पदार्थ के साथ पकड़ा गया है।
गिरफ्तार आरोपी की जांच जारी
पुलिस ने फूलमान मियां के मोबाइल डाटा की जांच शुरू कर दी है ताकि यह पता चल सके कि रक्सौल में वह किसे चरस की खेप डिलीवर करने वाला था। पुलिस यह भी खंगाल रही है कि इस गोरखधंधे में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।
दिल्ली और मुंबई के लिए जा रही थी खेप
रक्सौल पुलिस और एसएसबी के जवानों ने दुर्गा पूजा से पहले नेपाल के एक माफिया को चरस के बड़े जखीरे के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, नेपाल निवासी फूलमान मियां 12.150 किलोग्राम चरस लेकर भारत की सीमा में प्रवेश कर गया था। उसकी योजना चरस को रक्सौल से दिल्ली और मुंबई भेजने की थी, लेकिन एसएसबी को इसकी जानकारी मिल गई और उन्होंने समय रहते उसे पकड़ लिया।
12 किलो से ज्यादा चरस जब्त
रक्सौल थाने और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में 12 किलो से ज्यादा चरस जब्त की गई है, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 3 से 4 करोड़ रुपये आंकी गई है। एसपी स्वर्ण प्रभात लगातार नशे के तस्करों के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए काम कर रहे हैं, और इस ऑपरेशन को बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है।
इसे भी पढ़े :-
- Rashtriya Swayamsevak Sangh Conducted a Procession: शक्ति के सदुपयोग का संदेश दे रहा है संघ, बोले प्रांत प्रचारक
- बिहार का अनोखा गांव: नॉनवेज से कोसों दूर, लहसुन-प्याज भी नहीं खाते बुजुर्ग, जानें रहस्यमय कारण
- पटना में शिव चर्चा के दौरान करंट लगने से महिला की मौत, 15 घायल: हादसे की जानकारी
- बेटी की दवा लाने गए पिता की घर आई लाश: 2 किलोमीटर तक घसीटता गया शव
- बिहार: सोन नदी में डूबने से पांच बच्चों की मौत, दो लापता, परिवार में पसरा मातम