मुजफ्फरपुर में पत्रकारों पर जानलेवा हमला: समाचार कवरेज के दौरान कई मीडिया कर्मी घायल, पुलिस बनी मूक दर्शक

By
On:
Follow Us
Samastipur News

Your Trusted Source of Truth

Available As - Preferred Source On Google
Latest News

मुजफ्फरपुर में एक खौ़फनाक घटना सामने आई है, जहां समाचार कवरेज के दौरान पत्रकारों पर जानलेवा हमला हुआ। इस हमले में कई मीडिया कर्मी घायल हो गए, जबकि घटनास्थल पर मौजूद पुलिस मूक दर्शक बनी रही।

घटना उस वक्त की है, जब स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी प्रखंड स्थित अंचलाधिकारी के सरकारी आवास पर छापेमारी करने पहुंची। इस दौरान मीडिया कर्मी भी समाचार संकलन के लिए वहां मौजूद थे। छापेमारी के बाद कुछ स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पहले विजिलेंस टीम का विरोध किया। जैसे ही विजिलेंस टीम वहां से बाहर निकली, स्थानीय लोगों ने मीडिया कर्मियों पर हमला कर दिया, जिसमें कई पत्रकार बुरी तरह घायल हो गए।

घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया, लेकिन पुलिस, जो तुर्की थाना प्रभारी के नेतृत्व में मौके पर मौजूद थी, पूरी तरह मूक दर्शक बनी रही। मीडिया कर्मियों को किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से निकलना पड़ा।

बता दें कि स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने मुजफ्फरपुर के अमरख पंचायत के राजस्व कर्मचारी जसपाल कुमार को 20 हजार रुपये की घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। इसके बाद अंचल अधिकारी अनिल कुमार संतोषी के आवास पर भी छापेमारी चल रही थी। इस कार्रवाई ने इलाके में हलचल मचा दी थी।

इसे भी पढ़े :-

For Feedback - support@samastipurnews.in

Leave a Comment

< PREV NEXT >