बिहार के अररिया जिले में पुलिस ने एक बांग्लादेशी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया है, जो पिछले 6 साल से अवैध रूप से भारत में रह रहा था। इस युवक ने बिहार की एक लड़की से शादी कर ली थी और फर्जी दस्तावेज तैयार करवा लिए थे। मामला तब उजागर हुआ जब उसने मलेशिया जाने के लिए पासपोर्ट बनवाने का प्रयास किया, और वैरिफिकेशन के दौरान उसकी असली पहचान का खुलासा हो गया।
कैसे हुआ खुलासा?
मो. नवाब (अररिया, रामपुर कोदरकट्टी मारंगी)नाम के इस युवक ने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था। जब नगर थाना पुलिस के पास उसका आवेदन सत्यापन के लिए पहुंचा, तो शुरू में उसके दस्तावेज सही पाए गए। लेकिन जब स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई, तो यह बात सामने आई कि नवाब वास्तव में इस इलाके का रहने वाला नहीं है। उसने जिस व्यक्ति को अपना पिता बताया था, वह असल में उसका ससुर निकला।
फर्जी दस्तावेज और पहचान छुपाने की कोशिश
पुलिस की जांच में पाया गया कि मो. नवाब ने फर्जी तरीके से अपना आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज बनवाए थे। उसने अपने ससुर को पिता के रूप में दिखाया और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मदद से सभी वैध दस्तावेज हासिल कर लिए। पुलिस ने जब आरोपी और उसके कथित पिता से पूछताछ की, तो वे कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए।
शादी के बाद बना फर्जी नागरिक
जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी की शादी उसके ससुर के भाई के बेटे से करवाई गई थी। उसकी पत्नी ने भी पुलिस को बताया कि उसके पिता मुस्ताक अहमद ने अपने भाई के बेटे से उसकी शादी कराई थी। पुलिस ने जब आरोपी के घर की तलाशी ली, तो उन्हें बांग्लादेश का जन्म प्रमाणपत्र और कुछ अन्य कागजात मिले, जिससे पता चला कि उसका असली नाम मो. हाकिम है, जो चपाई नवाबगंज, बांग्लादेश का रहने वाला है।
कैसे घुसपैठ कर आया भारत?
पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने कबूल किया कि वह 6 साल पहले पश्चिम बंगाल के मालदा जिले से सटे बॉर्डर को पार कर भारत आया था। इसके बाद उसने कटिहार जिले के सेमापुर गांव में अपनी मौसी के घर कुछ समय बिताया। वहीं, उसकी मौसी ने उसकी शादी अररिया जिले में एक लड़की से करवा दी, जिसके बाद वह अपनी पत्नी के साथ अररिया मे रह रहा था ।
चुनाव में भी किया वोट
पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी ने फर्जी दस्तावेज बनवाने के बाद यहां वोटर आईडी कार्ड भी बनवा लिया और पिछले दो चुनावों में वोट भी डाला था। एसपी अमित रंजन के अनुसार, पुलिस को इस बारे में इनपुट मिला था, जिसके आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मामले की पूरी जांच की जा रही है।
इसे भी पढ़े :-
- Rashtriya Swayamsevak Sangh Conducted a Procession: शक्ति के सदुपयोग का संदेश दे रहा है संघ, बोले प्रांत प्रचारक
- बिहार का अनोखा गांव: नॉनवेज से कोसों दूर, लहसुन-प्याज भी नहीं खाते बुजुर्ग, जानें रहस्यमय कारण
- पटना में शिव चर्चा के दौरान करंट लगने से महिला की मौत, 15 घायल: हादसे की जानकारी
- बेटी की दवा लाने गए पिता की घर आई लाश: 2 किलोमीटर तक घसीटता गया शव
- बिहार: सोन नदी में डूबने से पांच बच्चों की मौत, दो लापता, परिवार में पसरा मातम