आरा में हाथी के दांतों की तस्करी: भोजपुर और बक्सर जिलों में वन विभाग की टीम ने हाथी के तीन बेशकीमती दांत बरामद किए हैं, जिनका वजन लगभग 55 किलो है और कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है। इस मामले में तस्करी के गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे गहन पूछताछ की जा रही है। वन विभाग की टीम अब पशु तस्करी से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है।
तस्करी का बड़ा नेटवर्क बेनकाब
आरा में हाथी के दांतों की तस्करी: भोजपुर और बक्सर क्षेत्र के वन विभाग के डीएफओ, विकास अहलावत ने जानकारी देते हुए बताया कि बरामद दांतों में एक आरा से और दो बक्सर जिले से मिले हैं। टीम अब हाथी के दांतों की खरीद-बिक्री करने वाले गिरोह के नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
गुप्त सूचना पर हुई छापेमारी
वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो, दिल्ली से मिली गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम सक्रिय हुई। शुक्रवार को आरा और बक्सर के ब्रह्मपुर में छापेमारी की गई। आरा टाउन थाना क्षेत्र के मीरगंज और सब्जी गोला मोहल्ला में करीब 30-35 किलो का एक हाथी का दांत बरामद किया गया। इस कार्रवाई में उपेन्द्र सिंह, आशीष कुमार, नरेंद्र सिंह, आकाश, उदय भान सिंह और प्रदीप कुमार को हिरासत में लिया गया है।
बक्सर में भी छापेमारी जारी
इसके अलावा, बक्सर के ब्रह्मपुर क्षेत्र में भी टीम ने छापेमारी कर हाथी के दो दांत समेत अन्य पशु तस्करी से जुड़े अंग बरामद किए हैं। यहां दो सदस्यों से भी पूछताछ की जा रही है। टीम सासाराम, रोहतास और अन्य जिलों में भी छापेमारी कर तस्करी के इस गिरोह के बाकी सदस्यों को पकड़ने के लिए प्रयासरत है।
यह कार्रवाई तस्करी के बड़े नेटवर्क को बेनकाब करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे वन्यजीवों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी।
इसे भी पढ़े :-
- बिहार समाचार: दो डिसमिल जमीन के विवाद में दो भाइयों की तलवार से हत्या, 22 साल पुरानी दुश्मनी का नतीजा
- बिहार मौसम: ठंड की दस्तक, घना कोहरा छाने लगा, कड़ाके की ठंड की संभावना
- बहराइच हिंसा: आरोपियों के घरों पर चलेगा बुलडोजर
- शराबबंदी के बीच स्कूल में बच्चों को दिए गए शराब से जुड़े उदाहरण, शिक्षिका पर विभाग ने मांगा स्पष्टीकरण
- अरवल में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार वाहन ने कुचला, दो बहनों में से एक की मौत, सड़क पर जाम और आक्रोश