आरा में फल गोदाम में लगी भीषण आग, शॉर्ट-सर्किट बना कारण, अफरातफरी का माहौल

By
On:
Follow Us
follow
Samastipur News

Your Trusted Source of Truth

आरा, बिहार – आरा के नवादा थाना क्षेत्र स्थित एक फल गोदाम में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। आग का कारण बिजली के शॉर्ट-सर्किट को बताया जा रहा है। इस घटना में गोदाम में रखे हजारों प्लास्टिक कैरेट और फल जलकर खाक हो गए। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियों ने करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया। गोदाम की छत पर रखे प्लास्टिक के कैरेट में आग लगने से आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई।

शॉर्ट-सर्किट बना आग का कारण


प्रारंभिक जांच के अनुसार, छत के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार में शॉर्ट-सर्किट हुआ, जिससे आग लगी। दुकान के मालिक मोहम्मद असगर ने बताया कि गोदाम की छत पर करीब 5000 प्लास्टिक कैरेट रखे हुए थे, जो आग की चपेट में आ गए। हालांकि, नीचे रखे फल को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ।

फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया। इस दौरान स्थानीय पुलिस और डायल 112 की टीम ने भी मदद की। नवादा थानाध्यक्ष विपिन बिहारी ने बताया कि शॉर्ट-सर्किट से आग लगी थी और समय रहते फायर ब्रिगेड ने आग पर नियंत्रण पा लिया।

व्यापारियों में दहशत
आग की लपटें और धुएं को देखकर आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। घटना के बाद बाजार समिति में अफरातफरी का माहौल रहा। स्थानीय व्यावसायिक संघ के अध्यक्ष रमेश चंद्र पांडेय ने बताया कि कैरेट सीजन के नरम होने के कारण छत पर रखे गए थे और अचानक आग लग गई। पुलिस और फायर ब्रिगेड की तत्परता से एक बड़ी दुर्घटना टल गई।

नुकसान का आकलन जारी


घटना में करीब 5000 प्लास्टिक कैरेट जलकर खाक हो गए हैं। आग के कारण लाखों का नुकसान हुआ है। अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही कुल नुकसान का सही आकलन हो सकेगा।

इसे भी पढ़े :-

For Feedback - support@samastipurnews.in

Related News

Leave a Comment

< PREV NEXT >