मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा केव के बीच चलने वाली नीलकमल नाम की नौका को बुधवार शाम 3.55 बजे भारतीय नौसेना की स्पीड बोट ने टक्कर मार दी। इस हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 115 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। दो लोग लापता हैं और दो की हालत गंभीर बनी हुई है।
कैसे हुआ हादसा?
Mumbai Boat Accident: यह हादसा तब हुआ जब भारतीय नौसेना की स्पीड बोट, जो हार्बर में इंजन ट्रायल पर थी, नियंत्रण खो बैठी और नीलकमल नौका से टकरा गई। टक्कर के बाद नीलकमल नौका पलट गई और पानी में सवार लोग मदद के लिए चिल्लाने लगे। हादसे के तुरंत बाद भारतीय नौसेना, तटरक्षक बल और पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और चार हेलिकॉप्टर और एयरक्राफ्ट की मदद से कई लोगों को बचाया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों का बयान
घटना के गवाह बने नौका चालकों ने इस हादसे को भयावह बताया। मुंबई पोर्ट ट्रस्ट पायलट बोट के चालक आरिफ ने बताया कि स्थिति बहुत ही त्रासद थी। लोग चीख रहे थे, कुछ रो रहे थे, और हमने महिलाओं और बच्चों को प्राथमिकता से बचाया। एक अन्य चालक इकबाल ने बताया कि जब नीलकमल नौका एलीफेंटा केव के लिए रवाना हुई, तो कुछ ही समय बाद उन्हें एहसास हुआ कि हादसा हो गया है और वे मदद के लिए सबसे पहले वहां पहुंचे।
नौका में अधिक लोग सवार थे
सूत्रों के मुताबिक, जिस नौका में हादसा हुआ, उसमें 80 लोगों की क्षमता थी, लेकिन उस पर जरूरत से ज्यादा लोग सवार थे। इसके बाद तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। नौसेना के चार हेलिकॉप्टर, 11 जहाज, एक तटरक्षक नौका और तीन मरीन पुलिस बोटों की मदद से लोगों को बचाया गया और अस्पताल भेजा गया।
एफआईआर दर्ज
मुंबई के 22 वर्षीय सर्वाइवर नाथूराम चौधरी की शिकायत पर इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। नौसेना ने इस हादसे की जांच शुरू कर दी है, और यह भी कहा कि टक्कर का कारण इंजन में गड़बड़ी था, जिसकी वजह से चालक बोट से नियंत्रण खो बैठा।
इसे भी पढ़े :-