Bihar News: चोरी के ट्रकों को टुकड़ों में काटकर बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़

By
On:
Follow Us
follow
Samastipur News

Your Trusted Source of Truth

बिहार के सारण जिले में गड़खा थाना पुलिस ने चोरी के ट्रकों को काटकर बेचने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस गिरोह से जुड़े चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने रविवार को जानकारी दी कि उन्हें सूचना मिली थी कि फुलवरिया गांव के पास स्थित बाबा चिमनी पर कुछ लोग चोरी के ट्रकों को काटकर उसके टुकड़े कबाड़ी वालों को बेचने की फिराक में थे।

गिरफ्तार किए गए आरोपी और बरामद सामग्री

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सूचना मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए बाबा चिमनी परिसर में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस को वहां कुछ लोग एक ट्रक को काटते हुए और उसके कबाड़ को पिकअप वाहन में लोड करते हुए मिले। पुलिस की टीम को देखकर सभी आरोपी इधर-उधर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने चार आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ और तलाशी के दौरान एक आधा कटा हुआ छह चक्का ट्रक और एक पिकअप वाहन, जिसमें ट्रक के काटे गए हिस्से लोड थे, बरामद किए गए। कागजात की मांग करने पर आरोपियों ने कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं किए।

आरोपियों की पहचान और कार्रवाई

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार की गई है:

  • दीपक कुमार – बड़ा तेलपा मोहल्ला, नगर थाना क्षेत्र
  • छठी लाल कुमार – चैनपुर गांव, मशरक थाना क्षेत्र
  • अमरनाथ ठाकुर – बेला गांव, दरियापुर थाना क्षेत्र
  • मुकेश कुमार – मुबारकपुर गांव, गड़खा थाना क्षेत्र

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 317(4)/317(5)/3(5) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है और उन्हें जेल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि ये आरोपी चोरी के ट्रकों को काटकर उनका कबाड़ बाजारों में बेचते थे, जिससे उन्हें अवैध रूप से मुनाफा होता था।

इसे भी पढ़े :-

For Feedback - support@samastipurnews.in

Related News

Leave a Comment

< PREV NEXT >