Bihar News: 25 करोड़ की नकली किताबे पटना मै मिला, सभी किताबे क्लास 6 से 8 तक का है.. 

By
On:
Follow Us

Samastipur News Bihar

Bihar News: पटना में बहुत ही भारी मात्रा में नकली किताब पाया गया हैं। यह छानबीन भारती भवन प्रकाशन के शिकायत करने पर किया गाया है। जब पुलिस के द्वारा प्रिंटिंग प्रेस पर छापा मारा गाया तो वहां अलग अलग प्रकार की अलग अलग ब्रांड की नकली किताबें पाए गई है। इन सभी मै से सब से ज्यादा सरकारी किताब यानी की सीबीएससी और एनसीईआरटी की किताबें सब से अधिक पाई गई थी।

Bihar News: ये सभी किताबें सिर्फ दो दिन में बाजार में निकाल दिया जाता है। ये सभी किताबें सिर्फ क्लास 6 से लेकर क्लास 8 तक की ही हैं। बताया गाया है कि लगभग 25 करोड़ की कुल नकली किताबें पाई गई हैं।

Bihar News: पुलिस के द्वारा सभी प्रिंटिंग प्रेस मशीन को अपने कब्जे में ले लिया गाया है। पुलिस के हिसाब से पटना में इससे ज्यादा आज तक नकली किताबें एक साथ नही पाया गया था। पुलिस ने मुख्य सरगना राकेश कुमार को Arrest कर लिया गया है।

Bihar News: भारती भवन प्रकाशन के द्वारा एक अधिकारी ने यह पाता लगाया कि लगभग एक साल से ऐसी ही शिकायत हमे मिल रही थी कि भारती भवन के प्रकाशन की क्वालिटी बहुत ही घटिया कर रही है। इसे बाद इसकी जांच किया गाया। तो यह पाया गया कि भारती भवन किताब की पटना में बिकने वाले में 40% (प्रतिशत) किताबें नकली हैं।

Bihar News
Bihar News

Bihar News: इसे बाद  टीम एक बनाकर इसके वास्तविक तक पहुंचने का काम शुरू किया गया। इस टीम को पटना के रामाकृष्णा नगर थाना के आस पास में 3 और बाय पास थाना क्षेत्र में 2 प्रिंट प्रेस और गोडाउन के बारे मैं पता चला जहा सिर्फ बहुत बड़े बड़े ही ब्रांड का नाम दे कर सिर्फ नकली किताब छापी जाती हैं।

Bihar News: लगभग 25 करोड़ की नकली किताब बरामद हुई है 

Bihar News: भारती भवन के द्वारा इसकी सूचना सिटी एसपी पूर्वी भरत सोनी को दिया गाया। सिटी एसपी ने सत्यकाम एसडीपीओ 2 सदर पटना को और गौरव कुमार एसडीपीओ 2 पटना सिटी दोनों संबंधित थाना के प्रभारियों के साथ मिलकर छापेमारी का आदेश दिया गाया।

Bihar News: इसे बाद पुलिस ने छापेमारी करके लगभग 25 करोड़ के नकली किताब भी बरामद किया हैं। इसे बाद रामकृष्णा नगर थाना और साथ ही बायपास थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है।

छाप रहे थे अलग अलग ब्रांड की नकली किताबें

Bihar News: भारती भवन की शिकायत करने पर पर पटना के 5 प्रिंटिंग प्रेस पर छापेमारी किया गया है इस प्रेसों में सीबीएससी और एनसीईआरटी और भारती भवन, एस चांद, राजकमल समेत कई लगभग एक दर्जन से अधिक प्रकाशन की किताबें छपी जा रहीं थीं। इस प्रिंटिंग प्रेस में प्रिंटिंग मशीन, लेबलर कटर और इसे के साथ साथ गोडाउन भी बनाए गए थे।

Bihar News:25 करोड़ कि नकली किताबों में लगभग ये 20 करोड़ रूपे की किताबें एनसीईआरटी और सीबीएसई का पाया गाया था। इसे बाद भारती प्रकाशन के 4 करोड़ और बाकी की सब को मिला कर लगभग 2 करोड़ की निकली किताब पाए गए थे।

Bihar News
Bihar News

Bihar News:आपको बता दे कि राकेश पर 2020 में भी रेड पड़ हुआ है। उस समय राकेश के 6 जगहों से लगभग 9 करोड़ की नकली किताब पाए गए थी। राकेश जेल भी गया है। सिर्फ़ 6 महीने के बाद बेल पर बाहर निकल आ गया था। अभी भी वह केस कोर्ट में चल ही रहा है। राकेश ने जेल से बाहर आया और फिर से यहीं धंधा चालू कर दिया।

बाज़ार से गायब हुआ हैं सीबीएसई और एनसीईआरटी की किताबें

Bihar News: आपको बता दे कि पटना में सब से ज्यादा सीबीएसई और एनसीईआरटी की किताब को पढ़ाया जाता है, इसलिए इनकी किताबें भी बहुत जायदा बिकता हैं। अभी लगभग सभी स्कूलों में पढ़ाई शुरू हो चुकी है या बहुत जल्द होने वाली है। पटना में इन प्रकाशन के किताबों की मांग भी बहुत जायदा हो गाया है।

Bihar News: लेकिन दुकानों में कक्षा 6 से कक्षा 8 की किताब अभी नहीं मिल पा रही है। स्टूडेंट जगह जगह पर चक्कर लगा रहें हैं। इस समय अगर मार्केट में नकली किताबें पाए जाती तो सारी स्टूडेंट के पास नकली किताब होती। स्टूडेंट को निजी प्रकाशक महंगी किताबें तो अभी खरीदनी पड़ तो रही है।

Bihar News: एनसीईआरटी की किताबे भी महंगे कीमत में पाए जा रही है। कक्षा 6 से 8 तक में एनसीईआरटी की हिंदी, गणित, सोशल साइंस,विज्ञान, अंग्रेजी की किताबे मार्केट से पूरे गायब हो गए हैं।

इसे भी पढ़ें :-

For Feedback - support@samastipurnews.in
Samastipur News Bihar

Leave a Comment