Samastipur News: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपनी बेटी रोहिणी आचार्य को सारण से लोकसभा का टिकट देने जा रहे हैं। इसकी तीखी आलोचना बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने की थी। जिस पर नेता प्रतिपक्ष और रोहिणी के भाई तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है।
Samastipur News: तेजस्वी यादव ने कहा कि नारी शक्ति और बिहार की बेटी को लेकर जो विवादास्पद और घृणाप्रद बयान दिया है। वो भाजपा के चरित्र को चित्रित करता है। ऐसी सोच ना हमारे संस्कारों में है और ना बिहार की संस्कृति व संस्कारों में। मैं ईश्वर से प्रार्थना करूंगा कि उपमुख्यमंत्री और उनकी पार्टी को मातृशक्ति का सम्मान करने की सदबुद्धि आए। मैं समस्त कार्यकर्ताओं और बिहारवासियों से भी आग्रह करता हूं वो ‘बेटी वंदना’ के साथ अपने हर कार्य का प्रारंभ करें।
एक भी महिला को बीजेपी ने टिकट नहीं दिया
उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी ने बिहार में एक भी महिला को लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार नहीं बनाया है। महिला विरोधी होने का परिचय दिया है। हमने पहले भी कहा था महिला आरक्षण बिल इनका ढकोसला था।
बिहार माता सीता की जन्मस्थली है
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की पहचान भाजपा नहीं है। बिहार ओछे बयान देने वालों की धरती नहीं है। बिहार माता सीता की जन्मस्थली है। बेटियों, माताओं, महिलाओं का सम्मान करने वाली पावन धरा है। हमारे संस्कार, हमारे आचरण, व्यवहार में मातृशक्ति का सर्वोच्च महत्व है।
हमारे कार्य में इसकी झलक मिलती है। इसी कड़ी में ‘बेटी वंदना’ हमारे बिहार की समृद्ध संस्कृति का आचरण करने की प्रेरणा देगी तथा मतिभ्रष्ट एवं पथभ्रष्ट भाजपा नेताओं को सही पथ पर आने के लिए प्रेरित करेगी।
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आप को समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में बताया उम्मीद है आप को ये पोस्ट पसंद आई होगी इसी तरह की अगर और समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में जानना चाहते हो तो हमारे वेबसाइट नोटिफिकेशन ऑन कर ले जिससे आप को सबसे पहले हमार पोस्ट मिल सके धन्यवाद :-
इसे भी पढ़ें :-
- Samastipur News:लूटकांड में पुलिस के हाथ खाली,रिलायंस ज्लेवर्स लूट मामले में एक महीने बाद भी कोई सुराग नहीं,अब रोसड़ा लूट ने बढ़ाई परेशानी
- Samastipur News:दादा लालू ने पोती को खिलाया केक,प्यार करती दिखीं राबड़ी,परिवार ने मनाया कात्यायिनी का पहला बर्थडे,डिजाइनर ड्रेस में राजश्री
- Samastipur News:SH-88 पर 2 बाइकों की भिड़ंत,बुजुर्ग की मौत,पोता गंभीर रूप से घायल,दूसरा मोटरसाइकिल सवार घटनास्थल से फरार
- Samastipur News:पेट्रोल पंप कर्मी से 4 लाख की लूट,बैंक में जमा करने जा रहा था रुपये,हथियार के बल पर बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम