- Home Loan जल्दी चुकाने के शानदार तरीके, Home Loan लेने के सही तरीके
- होम लोन चुकाने का शानदार तरीका
- Home loan balance transfer
- समय के साथ-साथ अपना ईएमआई भी बढ़ाएं
अगर आप भी अपना खुद का घर खरीदना चाहते हैं जिसके लिए काफी मेहनत कर रहे हैं और सेविंग भी कर रहे हैं इसके साथ-साथ होम लोन के सहारा लेकर आप अपना घर बनाना चाहते हैं लेकिन काफी टाइम लेकिन बहुत बार ऐसा होता है ना कि होम लोन काफी लेना काफी आसान होता है लेकिन उसे लौट आना काफी मुश्किल हो जाता है। बहुत बार ऐसा होता है ना की लोग अपने जीवन का सारा कुछ लोन चुकाने में ही लग जाता है। इस पोस्ट में आपको लोन चुकाने का बहुत ही असर दर तरीका बताएंगे।
होम लोन चुकाने का शानदार तरीका Pre Payment Loan
आपको बता दे की प्री पेमेंट लोन लोन जल्दी चुकाने का बहुत ही शानदार तरीका इसमें आप अपनी लोन का कुछ भाग समय-समय पर पेमेंट कर देना चाहिए और इसका लाभ यह है कि आप काम से कम ब्याज देना होगा और लोन भी जल्द ही अदा हो जाएगी।
छोटे समय के लिए लोन ले
होम लोन आपको कम से कम टेन्योर का लेना चाहिए इसमें इसका लाभ यह होता है ना कि जितना कम समय के लिए आप होम लोन लेंगे उतना ही काम आपको ब्याज का पेमेंट करना होता है लेकिन कोई भी लोन लेने से पहले आपका खर्च और सेविंग का पूरा हिसाब होना चाहिए ताकि आपको ईएमआई पेमेंट करने में कोई भी कट नहीं होगा सामना न करना पड़े।
समय के साथ-साथ अपना ईएमआई भी बढ़ाएं
अगर आप अपना होम लोन जल्दी चुकाना चाह रहे हैं तो होम लोन की ईएमआई बढ़ाना भी एक बहुत अच्छा ऑप्शन है जैसे-जैसे आपका इनकम बढ़ेगा तो आप अपने एमी को भी बढ़ा सकते हैं इससे आपका ब्याज भी काम होगा और लोन भी जल्दी से अदा हो जाएगी।
Home loan balance transfer
आपको होम लोन कम से कम ब्याज दर वाला लेना चाहिए यदि आपको लगता है कि बैंक आपसे लोन लेने पर दूसरे के मुकाबले ज्यादा ब्याज ले रही है तो आपका होम लोन को ट्रांसफर करवा लेना चाहिए इससे आप जल्दी अपना होम लोन चुका सकते हैं।
Also Read
1 thought on “Samastipur News: Home Loan जल्दी चुकाने के शानदार तरीके, Home Loan लेने के सही तरीके”