Samastipur News: समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाने के पतैली कोरबद्धा गांव स्थित कब्रिस्तान के पास गुरुवार रात घर के दरवाजे पर खाना खाने के बाद टहल रहे बुजुर्ग को एक ऑटो ने ठोकर मार दी। इस दौरान ऑटो भी पलट गई। जिससे बुजुर्ग समेत चार लोग जख्मी हो गए।
जख्मी लोगों में लखनीपुर महेशपट्टी के झरी साह के अलावा ऑटो चालक नारायण साह और दो अन्य यात्री भी शामिल हैं। गंभीर रूप से जख्मी झरी साह व चालक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि हल्के रूप से जख्मी का उपचार उजियारपुर के पीएससी में कराया गया।
Samastipur News: घटना के संबंध में जख्मी झरी साह ने बताया कि रात वह खाना खाने के बाद घर के सामने सड़क किनारे टहल रहे थे। इसी दौरान उजियारपुर स्टेशन की ओर से आ रही एक अनियंत्रित ऑटो ने ठोकर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसी दौरान ऑटो भी सड़क किनारे पलट गई। जिससे ऑटो चालक के साथ ही दो अन्य लोगों को भी चोटे आई। ऑटो उजियारपुर स्टेशन से गावपुर गांव लौट रही थी।
Samastipur News: हल्ला होने पर आसपास के और परिवार के लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने जख्मी बुजुर्ग के साथ ऑटो को उठाकर जख्मी लोगों को उजियारपुर पीएचसी में भर्ती कराया। जहां से चालक और बुजुर्ग को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर किया गया। दोनों जख्मी के परिजन रात में भी दोनों को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जबकि दो अन्य जख्मी यात्री को प्राथमिक उपचार के बाद घर के लिए छूट्टी दे दी गई। बताया गया है कि दोनों गावपुर गांव के ही रहने वाले थे। होली के मौके पर परदेश से लौटें थे। स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद घर लौट रहे थे।
पुलिस पदाधिकारी ने क्या कहा
उजियारपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि बुजुर्ग को ठोकर मारने के बाद ऑटो पलट गई थी। जिसमें सभी जख्मी हुए हैं। ऑटो को पुलिस ने जब्त कर लिया। जख्मी को उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आप को समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में बताया उम्मीद है आप को ये पोस्ट पसंद आई होगी इसी तरह की अगर और समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में जानना चाहते हो तो हमारे वेबसाइट नोटिफिकेशन ऑन कर ले जिससे आप को सबसे पहले हमार पोस्ट मिल सके धन्यवाद :-
इसे भी पढ़ें :-
- Samastipur News:गवाही देने से किया मना तो की पिटाई,हत्याकांड का आरोपीय गवाही देने का कर रहा था जिद,परिवार के चार लोगों को पिटा युवा गंभीर
- Samastipur News:लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचईडी) का बोरिंग विगत 7 महीना से फेल,समस्या को लेकर करीब 4 महीने पूर्व विभागीय अधिकारियों में भी की जांच
- Samastipur News:हादसे का शिकार हुआ पति- पत्नी की मौत,परिवार के साथ मायके से ससुराल जा रही थी विवाहिता पति और बच्चा जख्मी
- Samastipur News:हसनपुर में अंजू बनी प्रमुख,सर्वसम्मति से रविता तिवारी चुनी गई पूसा प्रखंड के प्रमुख समर्थकों में खुशी की लहर