Samastipur News:मोइनुद्दीननगर में कॉलेज में प्रधानाध्यापक को सम्मान समारोह में दी गई बधाई

By
On:
Follow Us

Samastipur News Bihar

Samastipur News: समस्तीपुर मोहिउद्दीननगर प्रखंड के आर बी एस कॉलेज अंदौर में सोमवार को प्राचार्य डा श्याम चंद्र गुप्त के स्थानांतरण के उपरांत कॉलेज परिवार की ओर से विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर निवर्तमान प्राचार्य को पाग चादर, पुष्प गुच्छ एवं फूलों का माला पहनाकर स्वागत किया गया।

जानकारी के अनुसार निवर्तमान प्रधानाचार्य डॉ श्याम चंद्र गुप्त को एम आर एम कॉलेज, दरभंगा के प्रधानाचार्य के रुप में नियुक्त किया गया है। वहीं दूसरी ओर उर्दू विभाग के अध्यक्ष डॉ अशरफ अली ने प्रधानाचार्य का पदभार ग्रहण किया। शिक्षकों, शिक्षकेतर कर्मियों एवं छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए नव पदस्थापित प्रधानाचार्य डॉ अशरफ अली ने कहा कि छात्र-छात्राओं की समस्याओं का समाधान करना ही मेरी पहली प्राथमिकता होगी।

Samastipur News: निवर्तमान प्रधानाचार्य डॉ श्याम चंद्र गुप्त ने संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी के कंधे पर महाविद्यालय को नवीन ऊंचाइयों पर पहुंचाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। कार्यक्रम को राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ शिबली रहमानी एवं डॉ रिंकू कुमारी ने भी संबोधित किया।

मौके पर महाविद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ रामकलेवर सिंह, डॉ राजकुमार सिंह, डॉ सुनील कुमार, डॉ निकेश कुमार, डॉ संजय नाथ शर्मा, डॉ शंभू कुमार, डॉ कुमारी रंजीता, डॉ रामनारायण शास्त्री, डॉ प्रवीण कुमार, प्रो बसंत कुमार सिंह, प्रो स्वाती सुमन, प्रो सज्जन कुमार, डॉ सत्येंद्र कुमार, अमरेन्द्र कुमार, मुन्ना कुमार, अजीत कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, आशुतोष कुमार सहित छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आप को समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में बताया उम्मीद है आप को ये पोस्ट पसंद आई होगी इसी तरह की अगर और समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में जानना चाहते हो तो हमारे वेबसाइट नोटिफिकेशन ऑन कर ले जिससे आप को सबसे पहले हमार पोस्ट मिल सके धन्‍यवाद :-

इसे भी पढ़ें :-

Junab Ali

मेरा नाम जुनाब अली हैं, मैं भारत का रहने वाला हूँ। मैं एक Digital Marketer, Content Writer, Creator हूँ। यहाँ samastipurnews पर मेरी भूमिका आप सभी तक योजना नौकरी और एजुकेशन के दुनिया से नयी खबरे पहुंचना हैं ताकि आपको इससे जुडी हर जानकारी मिलती रहे, धन्यवाद!

For Feedback - support@samastipurnews.in
Samastipur News Bihar

Leave a Comment