Samastipur Janpad Me Kitne Panchyat Hai:समस्तीपुर जनपद में कितने पंचायत हैं?

By
On:
Follow Us

Samastipur News Bihar

Samastipur Janpad Me Kitne Panchyat Hai:बिहार राज्य के समस्तीपुर जिले में 4 उपमंडल है। जिले में 20 सीडी ब्लॉक, 3 नगर परिषद, वहीं 381 पंचायतें हैं। और 1248 गांव है और जिले का मुख्यालय समस्तीपुर में ही स्थित है।

समस्तीपुर की साक्षरता दर कितनी है?Samastipur Sacharata dar Kitni Hai

Samastipur Janpad Me Kitne Panchyat Hai:समस्तीपुर जिले की औसत दर से उच्चतर साक्षरता दर वाले अंचल पुसा 80% , समस्तीपुर 79%, उजियारपुर 73% दलसिंहसराय 73%, ताजपुर 77%, पटोरी 72%, मोरवा 71%, विभूतिपुर 72% है जबकि जिला औसत दर से न्यूनतम साक्षरता दर है।

Samastipur Janpad Me Kitne Panchyat Hai
Samastipur Janpad Me Kitne Panchyat Hai

समस्तीपुर जिला क्यों प्रसिद्ध है?Samastipur Jila Kue Prasidh Hai

Samastipur Janpad Me Kitne Panchyat Hai:भारत के सबसे धार्मिक स्थलों में से एक समस्तीपुर अपने प्राचीन मंदिरों और धार्मिक विरासत के लिए जाना जाता है। भगवान शिव को समर्पित कई मंदिर यहां पर स्थित है। जिनमें से थानेश्वर मंदिर भी शामिल है जो शहर के सबसे लोकप्रिय मंदिर में से एक है।

समस्तीपुर जिले का पहला नाम क्या था?Samastipur jila Ka Pahla Name Kya Tha

Samastipur Janpad Me Kitne Panchyat Hai:समस्तीपुर मूल रूप से समसुद्दीन पुर या आधुनिक उपखंड पश्चिम बंगाल की हाजी शमसुद्दीन इलियास द्वारा स्थापित किया गया था समस्तीपुर को 1972 में दरभंगा जिले से अलग कर एक नया जिला बनाया गया।

Samastipur Janpad Me Kitne Panchyat Hai समस्तीपुर इतिहास क्या है?Samastipur Ka Itihaas Kya Hai

Samastipur Janpad Me Kitne Panchyat Hai:जिला कैटिगरी के अनुसार दरभंगा कर 1325 से 1525 ई तक होने वाला शासको के अंदर था। लेकिन अभी तक कुछ स्थली अवधि के बाद दरभंगा भीलवाड़ा के नियंत्रण में आया जिसे कनकेश्वर ठाकुर या सुकून वंश के नाम से भी जाना जाता है इन हिंदू शासको को मुस्लिम विजेताओं द्वारा नहीं छोड़ा गया जिन्हें अब तक पूरी मिथिला को जीत लिया था जिनके शोषण का संकेत दिया गया।

वनवाड़ा राजवंश को सीखने और ललित कलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए जाना जाता है और उनके दरबार में संस्कृत और दर्शनशास्त्र प्रोत्साहित किया गया उसे समय के प्रमुख विद्वानों में गद्दार शंकर वशुपति मिश्रा विद्यापति अमृत कर और जैसे अनेकों विद्वान थे। जब बंगाल की हाजी इलियास ने दो भागों में त्रिभुज को बांट दिया तो बनवाड़ा राजा ने अपनी राजधानी को मधुबनी के पास सुगना में स्थानांतरित कर दिया जिले का दक्षिणी हिस्सा हाजी इलियास के शासन में था और भीलवाड़ा के शासक ने उत्तरी भाग में था जो आज समस्तीपुर है।

समस्तीपुर में कौन सी नदी बहती है?Samastipur Me Kon Si Nadi Bahti Hai

Samastipur Janpad Me Kitne Panchyat Hai:समस्तीपुर जनपद में उत्तर में बागमती नदी से घिरा है, जो इसे दरभंगा जिले से अलग करता है‌। पश्चिम में वैशाली और मुजफ्फरपुर जिले के सीमाओं के समीप लगा है। दक्षिण में गंगा नदी जबकि पूर्व में बेगूसराय और खगड़िया जिले के कुछ हिस्से से जुड़ा हुआ है |

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आप को समस्तीपुर जिला के बारे में बताया उम्मीद है आप को ये पोस्ट पसंद आई होगी इसी तरह की अगर और डिटेल समस्तीपुर के बारे में जानना चाहते हो तो हमारे वेबसाइट नोटिफिकेशन ऑन कर ले जिससे आप को सबसे पहले हमारे पोस्ट मिल सके धन्‍यवाद :-

Disclaimer:- इस लेख में दी गई जानकारी केवल सूचना उद्देश्यों के लिए है और आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी की पुष्टि करनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें:-

Junab Ali

मेरा नाम जुनाब अली हैं, मैं भारत का रहने वाला हूँ। मैं एक Digital Marketer, Content Writer, Creator हूँ। यहाँ samastipurnews पर मेरी भूमिका आप सभी तक योजना नौकरी और एजुकेशन के दुनिया से नयी खबरे पहुंचना हैं ताकि आपको इससे जुडी हर जानकारी मिलती रहे, धन्यवाद!

For Feedback - support@samastipurnews.in
Samastipur News Bihar

Leave a Comment