NTA Central University Recruitment 2023:NTA द्वारा निकाली गई वैकेंसी ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

By
On:
Follow Us

Samastipur News Bihar

NTA Central University REcruitment 2023:NTA द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें बताया गया है कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी की जो भी ग्रुप है वह काफी पदों पर नियुक्ति कर रहे हैं जिसका एग्जाम NTA के द्वारा कंडक्ट किया जाएगा| आपको बता दें कि NTA काफी बड़ी संस्था है| जो आईआईटी मेडिकल और इसी तरह के काफी बड़ी-बड़ी एंट्रेंस एग्जाम को कंडक्ट करती है ग्रुप ऑफ सेंट्रल यूनिवर्सिटी ने अपने रिक्रूटमेंट के लिए NTA को ही चुना है|

NTA द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में बताया गया है की कुछ सेंट्रल यूनिवर्सिटी कुछ पोस्टों पर नियुक्ति कर रही है जिसमें इग्नू जैसी और भी यूनिवर्सिटीया जो सेंट्रल गवर्नमेंट के अंदर आती है वह कुछ पदों पर नियुक्ति कर रही हैं|

Nta Central University Recruitment 2023
Nta Central University Recruitment 2023

NTA Central University Recruitment 2023:अगर आप भी इस वैकेंसी में अप्लाई करना चाहते हैं तो इससे जुड़ी सभी जानकारियां जैसे की एप्लीकेशन ऑनलाइन स्टार्टिंग डेट कौन-कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे किस तरह से एग्जाम लिया जाएगा कितनी फीस होगी और AGE लिमिट क्या होगा इन सारी चीजों के बारे में हम नीचे बात करेंगे तो आपसे निवेदन है कि इस पोस्ट कौन तक पढ़े उसके बाद ही आपको इस वैकेंसी के बारे में समझ आएगा|

NTA Central University REcruitment 2023 Overview

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नॉन टीचिंग पोस्ट की वैकेंसी का ऐलान कर दिया है जिसका ऑनलाइन आवेदन 1 दिसंबर 2023 से शुरू कर दिया गया है जिसका आखिरी डेट 21 दिसंबर 2023 होगा अगर फॉर्म भरने में कोई भी गलती होती है तो आप उसको सही करने की तारीख 22 से 25 दिसंबर 2023 तक होगी| जिसमें IGNOU की तरफ से 102 पोस्ट रखे गए हैं महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी की तरफ से 48 पोस्ट रखे गए हैं सेंट्रल यूनिवर्सिटी आफ झारखंड की तरफ से 33 पोस्ट रखे गए हैं सेंट्रल यूनिवर्सिटी आफ हिमाचल प्रदेश की तरफ से 32 पोस्ट रखे गए हैं|

Recruitment OrganizationNational Testing Agency (NTA)
Post225
Job LucationAll India
Official Website exams.nta.ac.in

NTA Central University REcruitment 2023 Important Dates

यह जाना जरूरी है की वह जरूरी तारीख कौन सी है जो सेंट्रल यूनिवर्सिटी रिक्रूटमेंट के लिए फॉर्म अप्लाई किए जाएंगे और क्या होगा आखिरी डेट नीचे हम उन सभी डेट्स के बारे में आपको बता दे रहे हैं|

Start Date For Online Apply1 दिसंबर 2023
Last Date For Online Apply 21 दिसंबर 2023
Correction In Application Date22 से 25 दिसंबर 2023

NTA Central University REcruitment 2023 Application Fees

GENRAL/OBCRs. 1000/-
SC/ST/EWSRs. 600/-
PWDRs. 00/-
Payment ModeOnline

Qualification And Age Limit

सभी पोस्ट के लिए अलग-अलग आगे की रिक्वायरमेंट है तो सभी की डिटेल जानकारी आपकी पोस्ट ऑफिशल नोटिफिकेशन के माध्यम से आपको मिल जाएगा तो ऑफिशल नोटिफिकेशन को एक बार जरूर पढ़ें उसके साथ ही आपको बता दे कि जो आगे को कैलकुलेट किया जाएगा वह 12 दिसंबर 2023 से पहले तक ही ऐड किया जाएगा|

Univercity/Vacancy NameEligbility DetailsTotal Post
IGNOU (Stenographer)12 Pass + Typing102
MGCU Bihar (Various Post A&B)Chek Notification48
CUHP (Various Post A&B)Chek Notification32
CUJ (Various Post B&C)Chek Notification33

NTA Central University REcruitment 2023 सिलेक्शन प्रोसेस

जो भी उम्मीदवार इसमें फॉर्म भरना चाहते हैं उनको सबसे पहले रिटेन एग्जाम देना होगा जो भी रिटन एग्जाम में पास होते हैं उनको स्किल टेस्ट भी पास करना होगा उसके बाद उनके डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा और उसके बाद मेडिकल एग्जामिनेशन होगा

  • Written Exam
  • Skill Test(As Per Post Requirement)
  • Document Verification
  • Medical Test

NTA Central University REcruitment 2023 मैं कैसे अप्लाई करें

ऑफिशल नोटिफिकेशन को पढ़ने के बाद आपको समझ में आ जाएगा कि आप इस पोस्ट में अप्लाई करने के लिए एलिजिबल है या नहीं और इस पोस्ट की जानकारी से भी आपको पता चल ही गया होगा|

  1. तो सबसे पहले आपको एनडीए की ऑफिशल वेबसाइट पर आना है जो कि इस प्रकार exams.nta.ac.in है|
  2. उसके बाद वैकेंसी वाले ऑप्शन पर जाकर इस वैकेंसी को चूस करेंगे|
  3. उसके बाद आपके सामने ऑनलाइन फॉर्म खुल जाएगा फॉर्म को फिल अप कर ले जो भी डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए बोला जाए उसे अपलोड कर दें|
  4. उसके बाद आवेदन शुल्क की भुगतान कर दें जो कि आप ऑनलाइन डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग थ्रू कर सकते हैं|
  5. उसके बाद सबमिट वाले बटन पर क्लिक कर दें आपका फोन सबमिट हो जाएगा|
  6. उसके बाद उसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने साथ रख ले जो कि आपको आगे काम आएगा|

इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि NDA ने एक अच्छी वैकेंसी निकली है आप ऊपर बताए गए इनफॉरमेशन के आधार पर इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं इसी तरह की नई वैकेंसी के बारे में जानने के लिए हमारे टेलीग्राम या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं जहां हम इस तरह की नई-नई अपडेट देते रहते हैं धन्यवाद|

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी केवल सूचना उद्देश्यों के लिए है और आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी की पुष्टि करनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें:-

https://www.youtube.com/watch?v=5-bllkoCIto&pp=ygUUbnRhIHJlY3J1aXRtZW50IDIwMjM%3D

Junab Ali

मेरा नाम जुनाब अली हैं, मैं भारत का रहने वाला हूँ। मैं एक Digital Marketer, Content Writer, Creator हूँ। यहाँ samastipurnews पर मेरी भूमिका आप सभी तक योजना नौकरी और एजुकेशन के दुनिया से नयी खबरे पहुंचना हैं ताकि आपको इससे जुडी हर जानकारी मिलती रहे, धन्यवाद!

For Feedback - support@samastipurnews.in
Samastipur News Bihar

Related News

Leave a Comment