Sarkari Yojna 2023:इस योजना के तहत किसान अपने खेतों में प्रति हेक्टर 400 से अधिक आंवला,नींबू के पेड़ लगा सकते हैं| और साथ ही साथ बेल कटहल के 100 पौधे तक लगा सकते हैं किसान के लागत के लगभग 50% अधिकतम 50000 तक सरकार की तरफ से प्रति हेक्टर दिए जाएंगे|
आप देख रहे हैं किसने की आय बढ़ाने के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार लगातार कोशिश कर रही है| और नई-नई स्कीम किसानों के लिए लाई जा रही है बहुत सारी योजनाएं किसानों के लिए चलाई जा रही है ताकि किसान अपने पौधों को अपने फसलों को सही से लगाकर उसे मुनाफा कमा सके|
हर साल किसानों को बीच पर सब्सिडी दी जाती है उसके अलावा कई तरह के स्कीम के थ्रू किसानों को पैसा दिया जाता है इसी तरह बिहार सरकार ने एक नई योजना का आयोजन किया है बिहार सरकार इस योजना के तहत बागवानी का कार्यक्रम चल रही है|
Sarkari Yojna 2023 के तहत आप वाला नींबू बेल और कटहल लगा सकते हैं और बिहार सरकार द्वारा 50000 तक की सब्सिडी का सकते हैं।सरकार का यह मानना है कि इन खेतीयों से किसानों का काफी मुनाफा होगा और हवा पानी भी साफ हो जाएगी बागवानी बनने की वजह से|
Sarkari Yojna 2023 आंवला,निम्बू के लिए कब होगा आवेदन
इस योजना के तहत बागवानी लगाने हेतु आंवला,नींबू बेल और कटहल के लिए ऑनलाइन आवेदन 29 नंबर 2023 से शुरू हो गया है इस योजना का लाभ राज्य के सात से अधिक जिलों के किसान ले सकते हैं आई और अच्छे से जानते हैं इस योजना के बारे में|
किन जिलों को मिलेगा इस योजना का लाभ
बिहार के 7 से अधिक जिलों के किसान इस योजना का फायदा उठा सकते हैं जिसमें यह जिले शामिल हैं| गया, मुंगेर जमुई, नवादा, औरंगाबाद, कैमूर, और रोहतास, जिले शामिल है| इन चुने गए जिलों में मानसून के समय बारिश काफी कम होता है उसे समय इन पौधों की खेती से किसने की काफी अच्छी आमदनी होगी एक किसान काम से कम पांच 5 और अधिक से अधिक 1 हेक्टर के लिए पौधों का आवेदन कर सकता है|
कितना मिलेगा सब्सिडी
बिहार सरकार के कृषि मंत्रालय के द्वारा की गई ट्वीट के मुताबिक फसल विविधीकरण योजना में बागवानी कार्यक्रम में किसानों को आंवला नींबू बेल और कटहल की खेती करने के लिए 50% सब्सिडी देने की घोषणा की गई है जिसके तहत किस प्रति हेक्टर नींबू और वाला के चार सौ पौधे और बैल कटहल के 100 पौधे लगा सकता है किसान के लागत का 50% या अधिकतम 50000 तक सब्सिडी सरकार की तरफ से प्रति हेक्टर दिया जाएगा|
Sarkari Yojna 2023 में यहां करें आवेदन
अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो किस उद्यान निदेशालय की ऑफिशल वेबसाइट यानी https://horticulture.bihar.gov.in/ पर उपलब्ध फसल विविधीकरण योजना के आवेदन करें लिंक पर क्लिक करके अपना जरूरी डिटेल डालकर जो वेबसाइट के द्वारा मांगा जा रहा है भरते हुए आवेदन कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए आप अपने जिले के कृषि विभाग में सहायकों से बातचीत कर सकते हैं जिससे आपकी कोई भी प्रॉब्लम हो सॉल्व हो जाएगी|
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी केवल सूचना उद्देश्यों के लिए है और आपको RPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी की पुष्टि करनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें:-
- Bihar Prakhand Parivan Yojna:बिहार सरकार द्वारा ₹500000 मिलेंगे ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
- Pradhan Mantri Garib Kalyaan Yojna:5 साल और मिलता रहेगा मुफ्त राशन महिलाओं को दी जाएगी ड्रोन ट्रेंनिंग
- Paan Vikas Yojna:पान की खेती पर 50% सब्सिडी ऐसे करें किसान ऑनलाइन आवेदन
- Flipkart Work From Home Job: 12th पास घर बैठे कमाओ लगभग ₹40,000 महीना Flipkart Work From Home Job ने निकाल दी है भारी मात्रा में भर्ती