Samastipur News: यह मामला रोसड़ा थाना क्षेत्र से संबंधित है. एसपी विनय तिवारी ने व्यापारी डबल हत्या के मामले में पूर्व थाना प्रमुख को तुरंत गिरफ्तार कर दिया है.
समस्तीपुर: जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के पांचूपुर गांव के पास नौ दिन पहले हुई एक व्यापारी डबल हत्या (Samastipur News) की घटना का पुलिस ने शनिवार को खुलासा किया. पुलिस ने इस मामले में हथियार सहित दो अपराधी गिरफ्तार किए हैं, और उनके पास देसी पिस्टल और बाइक सहित अन्य सामग्री भी बरामद की गई है. इन अपराधियों का परिचय रोसड़ा के बटहा गांव वासी मनीष कुमार, जिन्हें मणिया के नाम से जाना जाता है, और बेगूसराय के चेरियाबरियारपुर वासी रोहित कुमार से है.
Samastipur के एसपी विनय तिवारी ने दी जानकारी
घटना स्थल के पास, एसपी विनय तिवारी ने एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस की. उन्होंने बताया कि हत्या के दौरान लड़ाई में ग्राहक रोहित भी घायल हो गया था. उसे पेट में गोली लगी थी. वह बेगूसराय के निजी अस्पताल में उपचार करवा रहा था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एसपी ने माना कि किराना व्यापारी के साथ पिछले वर्ष दो बार लूटपाट हुई थी, लेकिन उन घटनाओं में तत्कालीन थाना प्रमुख रामाशीष कामती ने सही तरीके से काम नहीं किया. पूर्व थाना प्रमुख की लापरवाही को देखकर उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर दिया गया है.
‘घटना में पांच बदमाश थे शामिल’
एसपी विनय तिवारी ने बताया कि इस घटना में बेगूसराय जिले के चेरियाबरियापुर थाना क्षेत्र के तीन और समस्तीपुर जिले के दो बदमाश शामिल थे. घटना में शामिल पांचों बदमाशों की पहचान कर ली गई है. एसपी ने बताया कि इस घटना में बेगूसराय के मनीष महतो, अमित कुमार और रोहित कुमार तीनों चेरियाबरियापुर के रहने वाले हैं. इसके अलावा, रोसड़ा रविंद्र सहनी और बटहा रोसड़ा के मनीष कुमार जिन्हें मणिया के नाम से भी जाना जाता है ने मिलकर घटना को अंजाम दिया था.
एक बदमाश को भी लगी थी गोली – एसपी
आगे पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 18 अक्टूबर की रात जब किराना कारोबारी अमित चौधरी और सुमित चौधरी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, तो इन बदमाशों ने दो बाइकों से पीछा किया. पोखर के पास ओवरटेक कर लूटपाट शुरू कर दी थी, जिसका दोनों भाई ने प्रतिरोध किया और बदमाशों से भीड़ गई थी. सुमित चौधरी बदमाश को पकड़ पर मारपीट कर रहा था. इसी दौरान पीछे से दूसरी बाइक पर आए बदमाशों ने दोनों को गोली मार कर हत्या कर दी. इस घटना में एक बदमाश रोहित को भी पेट में गोली लग गई, जिसे उसके साथी लेकर फरार हो गए थे.
यह भी पढ़ें: BPSC 67th Final Result 2023: किसान के बेटे ने मारी बाजी, SDM पद के लिए हुए चयनित
पुलिस अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी में जुटी
पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर मिले साक्ष्य और सीसीटीबी फुटेज के आधार पर बटहा रोसड़ा के मनीष को पकड़ा गया, जिससे पूछताछ की गई तो उसने अन्य बदमाशों का नाम बताया. बेगूसराय में उपचार कर रहे रोहित को भी पकड़ लिया गया है. हालांकि उसको अभी पुलिस की सुरक्षा में हॉस्पिटल में रखा गया है. इस हत्या कांड में फरार बदमाश मनीष महतो, अमित और रविंद्र सहनी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बता दें कि बीते 18 अक्टूबर की रात बदमाशों ने रोसड़ा थाना क्षेत्र के पांचूपुर चोरवा पोखर के पास दुकान बंद कर घर लौट रहे दो व्यापारी भाई पवड़ा गांव के मनीष कुमार चौधरी और अजित कुमार चौधरी को गोली मारी थी, जिसमें दोनों की मौत हो गई थी.”