Samastipur News Today: नमस्कार मैं सौरभ ठाकुर samastipurnews.in से आपको बताते चले की समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के एसएच 88 पर मोख्तियारपुर सलखन्नी गांव के महादेव चौक के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में बाइक चालक अमन कुमार (24) की मौके पर ही मौत हो गई।
उनके चचेरे भाई राजीव कुमार (23) की मौत अनुमंडलीय अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हुई, जबकि अजय कुमार (30) गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अजय कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।
Samastipur News Today: मृतक और घायलों का विवरण
नाम | उम्र | निवासी | स्थिति |
---|---|---|---|
अमन कुमार | 24 | पचपाइका, उजियारपुर | मृत |
राजीव कुमार | 23 | पचपाइका, उजियारपुर | मृत |
अजय कुमार | 30 | अज्ञात | घायल |
Samastipur News: कैसे हुआ हादसा?
तीनों युवक दलसिंहसराय से अपने गांव पचपाइका लौट रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को कुचल दिया।
चालक मौके से हुआ फरार, लोगों ने किया सड़क जाम
घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। इस हादसे से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने लोगों को शांत कराने की कोशिश की। दलसिंहसराय थाना अध्यक्ष मोहम्मद इरशाद आलम ने घटना की पुष्टि की है और आगे की जांच जारी है।
प्रशासन से क्या है मांग?
स्थानीय लोगों ने मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने और आरोपी चालक की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश जारी है।
Samastipur News Today: धन्यवाद मैं सौरभ ठाकुर समस्तीपुर samastipurnews.in से और आपको ऐसे ही लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे वेबसाइट को फॉलो करें और हमारे आदर्श सोशल मीडिया पर जाकर हमें फॉलो कर सकते हैं धन्यवाद।
Also Read:-
- Samastipur News Today: समस्तीपुर के ताजपुर प्रखंड अंतर्गत आधारपुर पंचायत वार्ड 10 में आग लगने से तीन घर जलकर राख, परिवार हुआ बेघर
- Samastipur News Today: ट्रक की चपेट में आने से दो युवकों की मौत, पुलिस बोला हमला
- Samastipur News : समस्तीपुर में गर्भवती महिलाओं की मलेरिया जांच ठप, हर माह 900 प्रसव लेकिन एक भी टेस्ट नहीं
- Samastipur News : समस्तीपुर में स्कॉर्पियो ने बाइक को मारी टक्कर, युवक घायल, श्राद्ध कर्म का सामान लाने के दौरान हादसा