Bihar News: पूर्वी चंपारण के छौड़ादानो थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम तीन अज्ञात बाइकसवार अपराधियों ने एक हार्डकोर नक्सली को निशाना बनाकर गोलीबारी की। नक्सली, जो कोर्ट से घर लौट रहा था, अचानक रास्ते में हमले का शिकार हो गया। गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीण जमा हुए, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे।
गंभीर रूप से घायल नक्सली अस्पताल में भर्ती, कई मामलों में था वांछित
ग्रामीणों ने घायल नक्सली को तुरंत अस्पताल पहुंचाया और घटना की जानकारी पुलिस को दी। घायल की पहचान दरपा थाना क्षेत्र के पीपरा गांव निवासी घुन्ना मियां के रूप में हुई है। उसके खिलाफ दरपा थाना में हत्या के प्रयास और अन्य नक्सली गतिविधियों सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं।
विवादित 85 बीघा जमीन को लेकर पुराना विवाद
दरअसल, दरपा थाना के पीपरा गांव में 85 बीघा जमीन को लेकर वर्षों से खूनी संघर्ष चलता आ रहा है। 1990 में नक्सलियों ने इस जमीन को गांववासियों में बांटकर मूल भूमि मालिकों को बेदखल कर दिया था। तब से ही इस जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद बना हुआ है और यहां नियमित रूप से जमीन की मौखिक खरीद-बिक्री होती रही है।
पुलिस ने घटना की जांच की शुरू, अपराधियों को किया गया चिन्हित
घटना की जानकारी मिलते ही छौड़ादानो थाना प्रभारी सरिता कुमारी ने जांच शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि घायल का इलाज चल रहा है और वह खतरे से बाहर है। पुलिस ने घटना स्थल से प्रारंभिक जांच के बाद अपराधियों की पहचान कर ली है और उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है।
रक्सौल SDPO के नेतृत्व में गठित SIT, गिरफ्तारी के निर्देश
मोतिहारी पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने रक्सौल SDPO धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया है और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक ने भरोसा जताया है कि अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। घायल व्यक्ति के बयान दर्ज कर लिए गए हैं, और शनिवार सुबह तक पीड़ित परिवार की ओर से शिकायत दर्ज कराई जाएगी।
नक्सल गतिविधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का संकेत
इस हमले ने मोतिहारी में नक्सल गतिविधियों के मुद्दे को एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है। पुलिस का कहना है कि जांच में हर पहलू पर विचार किया जा रहा है और भविष्य में ऐसे हमलों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।
इसे भी पढ़े :-
- भागलपुर में गिट्टी चोरी की जांच के लिए ED की दबिश, पारा मिलिट्री फोर्स के साथ पहुंची टीम
- बेगूसराय में युवाओं के लिए बंपर मौका: बस 10वीं-12वीं पास करें और पाएं 25,000 तक की सैलरी, जानें कब लगेगा जॉब कैंप
- लखीसराय नाव हादसा: लापता महिलाओं के शव बरामद, ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू
- आज बेगूसराय में जुटेंगे JDU के दिग्गज: मनीष वर्मा का खास मिशन, जानिए क्या होगा बड़ा ऐलान
- बिहार की जेलों में कैदी कर रहे सरकारी नौकरी की तैयारी, ऑनलाइन पढ़ाई से बढ़ रही शिक्षा की ओर रुचि