लखीसराय नाव हादसा: लापता महिलाओं के शव बरामद, ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू

By
On:
Follow Us

Samastipur News Bihar

बिहार के लखीसराय जिले में हुए नाव हादसे में लापता दो महिलाओं के शव बरामद कर लिए गए हैं। यह घटना शुक्रवार को किऊल नदी में देवघरा गांव के सामने हुई थी, जब तेज हवा के कारण एक नाव अनियंत्रित होकर पलट गई। ग्रामीणों ने अपने प्रयासों से किऊल नदी से इन महिलाओं के शव बंशी के सहारे निकालकर बाहर लाए, जिससे मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है।

नाव पलटने से दो महिलाएं लापता


लखीसराय के मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के अंतर्गत देवघरा गांव के सामने किऊल नदी में तेज हवा के चलते शुक्रवार को एक नाव पलट गई थी। नाव पर लगभग एक दर्जन लोग सवार थे। इस हादसे में देवघरा निवासी रीना देवी (37) और भुलिया देवी (35) नदी में डूबकर लापता हो गई थीं। नाव पर सवार अन्य लोगों ने किसी तरह तैरकर अपनी जान बचाई और स्थानीय लोग उन्हें इलाज के लिए सूर्यगढ़ा अस्पताल लेकर गए।

ग्रामीणों ने की खोजबीन, बंशी से निकाले शव


शनिवार की सुबह, ग्रामीणों ने अपने स्तर से खोजबीन जारी रखी और आखिरकार पौने दस बजे के आसपास दोनों महिलाओं का शव बरामद कर लिया। ग्रामीणों ने बंशी की सहायता से किऊल नदी से दोनों शव निकाले। शवों के बाहर आते ही मृतकों के परिजनों में मातम पसर गया, और उनका रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भए दिया है ।


हादसे की जानकारी पर सूर्यगढ़ा के सीओ स्वतंत्र कुमार और मेदनीचौकी के थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की। मुंगेर से बुलाई गई एसडीआरएफ की टीम ने दिनभर दोनों महिलाओं की खोजबीन की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई थी। पुलिस ने दोनों शवों को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, और इस मामले की जांच चल रही है।

तेज हवा से हुई दुर्घटना


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नाव पर लगभग एक दर्जन लोग सवार थे, जो नदी पार कर दियारा की ओर घास काटने जा रहे थे। तेज हवा के झोंके के कारण नाव अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। देवघरा के चंद्रटोला गांव की कंपनी महतो की पत्नी रीता देवी ने बताया कि उस वक्त नाव पर सवार लोग डरे हुए थे, लेकिन अधिकांश ने तैरकर अपनी जान बचाने की कोशिश की।

इसे भी पढ़े :-

For Feedback - support@samastipurnews.in
Samastipur News Bihar

Comments are closed.